AurangabadBihar

बाइक और कार की भीषण टक्कर, एक की मौत

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान नहीं जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला औरंगाबाद से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। आक्रोशित गांव वालों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और पुलिस की टीम को मौके से खदेड़ दिया।

जानकारी के अनुसार  तेज रफ्तार ने एक बार फिर औरंगाबाद में एक शख्स की जान ले ली। औरंगाबाद के पचरूखिया बाजार में बाइक सवार और चारपहिया की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चारपहिया वाहन को मौके पर ही आग के हवाले कर दिया।

वहीं, हादसे औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के एनएच 120 पर पचरूखिया पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ। हादसे में बाइक और सवारी गाड़ी की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के तकिया बुनियादगंज के रहने वाले सतेन्द्र चौधरी के रूप में की गई।

बताया जा रहा है कि, मृतक कोईलवां टोले करणविगहा अपने ससुराल से पचरूखिया बाजार आ रहे थे। इसी दौरान देवहरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही विंगर वाहन के साथ आमने सामने टक्कर हो गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। गुस्साए ग्रामिणों ने गाड़ी में आग लगा दी। वहीं पुलिस प्रसासन के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया। हालांकि वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब रहा।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गई। लेकिन, आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया और आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया। बाद में इस बात की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी