गुरूवार, जनवरी 2, 2025
Latest:
MungerBihar

मालूमी विवाद में भाई ने की भाई की हत्या

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहिं किसी न किसी विवाद में जानलेवा हमले से जुड़ी खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आया है। जहां मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रायकड़ गांव में एक छोटे से विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। घर के सामने रखे धान को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में एक भाई की मौत हो गई।

वहीं, यह घटना मुंगेर जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नगरपंचायत  के रायकड़ गांव की है। बताया जा रहा है कि घर के सामने धान को फेंकने को लेकर दोनों भाई के विवाद हुआ।जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई की लाठी से मार-मारकर हत्या कर दी।  मृतक उपेंद्र यादव ने अपने खेत से लाए धान को बड़े भाई के घर के सामने रखा था। इसी बीच छोटे भाई मंटू यादव की पत्नी ने धान के ढेर पर कचरा फेंक दिया।

इस बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मंटू यादव ने उपेंद्र यादव पर लाठी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल उपेंद्र को इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उपेंद्र यादव को आनन-फानन में परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक उपेंद्र यादव घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ तारापुर ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने मंझले भाई के सर डंडा चला दिया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी