भागलपुर समेत 11 जिलों के डीईओ को किया शोकॉज
भागलपुर। भागलपुर समेत सूबे के सभी जिलों के स्कूलों के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए सबमर्सिबल पंप व बोरिंग गलाए गए थे। इसके बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से सबमर्सिबल पंप व बोरिंग की रैंडम जांच कर इस कार्य का मापी पुस्तिका (एमबी बुक) व अन्य कागजातों के साथ रिपोर्ट राज्य मुख्यालय ने मांगी थी। अबतक जांच रिपोर्ट नहीं देने पर भागलपुर के डीईओ राजकुमार शर्मा समेत सूबे के 11 जिलों पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, भोजपुर, लखीसराय, जमुई, वैशाली, दरभंगा, गया, खगड़िया व शेखपुरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी से निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने स्पष्टीकरण मांगा है। तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। साथ ही इसकी प्रति बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को भी उपलब्ध कराने को कहा है। निर्धारित समय तक रिपोर्ट नहीं देने पर डीईओ को इसका जिम्मेवार मान उनपर कार्रवाई करने की बात निदेशक ने कही है।
प्राथमिक विद्यालय आजादनगर पनसल्ला में मिली थी शिकायत
गौरतलब है कि बीते नवंबर में सुल्तानगंज प्रखंड की कटहरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आजादनगर पनसल्ला में स्कूल का चापानल खराब हो गया था। इसके बाद बच्चों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्कूल में नई बोरिंग कराई गई। बावजूद इसके वहां से गंदा पानी ही निकला। जबकि जिले के पीरपैंती, जगदीशपुर, कहलगांव व नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के कुछ स्कूल से भी पेयजल में काफी शिकायतें पाई गई हैं। इसके बाद इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.