बांका में 3 करोड़ 20 लाख में बनेगा खेल स्टेडियम
बांकाः नया साल से पहले बांका के युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भारत सरकार ने खेलो इंडिया अभियान के तहत बांका में खेल स्टेडियम बनाने की मंजूरी दे दी है. बांका जिला से मात्र 5 किमी दूर समुखियामोड़ स्थित मैदान में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. पूर्व मंत्री सह विधायक रामनारायण मंडल ने जिला योजना सह खेल पदाधिकारी बबन कुमार, सीओ प्रियंका कुमारी के साथ स्थल का निरीक्षण किया.
अन्य प्रखंडों में होगा निर्माणः पूर्व मंत्री ने कहा कि स्टेडियम के निर्माण में जितनी भी प्रशासनिक जरूरतें हैं, उसे अविलंब पूरा कर लिया जाएगा. सीओ को कहा कि जमीन की मापी कराकर जल्द ही विभाग को सौंपने का काम करें. इस दौरान मौजूद खेल पदाधिकारी ने कहा कि तीन करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम बनेगा. विधायक ने बताया कि अन्य प्रखंडों में भी स्डेयिम का निर्माण कराया जाएगा ताकि स्थानीय युवाओं को खेल में करियर बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
“अन्य प्रखंडों में भी इसका निर्माण कार्य किया जाएगा. जिले के खिलाड़ियों की वर्षों से स्टेडियम निर्माण की मांग को पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने पूरी की है. इस ओर बहुत जल्द काम शुरू होगा. स्थल का निरीक्षण किया गया है. जमीन की मापी कराकर विभाग को सौंपी जाएगी.” -रामनारायण मंडल, बीजेपी विधायक सह पूर्व मंत्री
खेल भवन का हो चुका है निर्माणः बता दें कि इससे पहले जिला मुख्यालय में 6.5 करोड़ का खेल भवन का निर्माण कराया गया था. इसमें मल्टी नेशनल जिम के अलावे जूडो-कराटे के लिए रिंग और कबड्डी-खोखो के लिए कोर्ट बनाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक बांका में 87 करोड़ की लागत से 7 मल्टी परपस हॉल का निर्माण कराया जाएगा. सरकार के इस कदम से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और वे अपना भविष्य संवार सकेंगे.
खेलो इंडिया क्या है? खेलो इंडिया केंद्र सरकार की योजना है. इसके माध्यम से देश में खेले जाने वाले सभी खेलों के लिए मजबूत ढांचा तैयार करना है. इसके लिए जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को पुनर्जीवित किया जा रहा है. इससे भारत एक महान खेल राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा. इसका उद्देश्य युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करना, प्रतिभाओं की पहचान कर प्रशिक्षण देना, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन, टीम वर्क और नेतृत्व कौशल विकसित करना.
शहर से प्रखंड तक बनेगा स्टेडियमः शहर से लेकर प्रखंड स्तर पर स्टेडियम बनाने का काम होना है. खेलो इंडिया में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. खेलो इंडिया स्कूल गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया राज्य गेम्स, खेलो इंडिया नेशनल गेम्स, खेलो इंडिया प्रतिभा खोज कार्यक्रम कराए जाते हैं. इसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, शूटिंग, तैराकी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन और कुश्ती आदि खेल शामिल है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.