भागलपुर। गोराडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में शुक्रवार की सुबह एक पिता ने अपनी तीन साल की बेटी को बक्से में बंद कर गांव से फरार हो गया। इसके बाद सात साल के गूंगे बेटे ने लोगों को इशारे से अपनी बहन के बक्से में बंद होने की बात बतायी। ग्रामीणों ने चौकीदार को बुलाया फिर बक्से को खोला तो उसमें बच्ची बंद थी।
जिस बक्से में बच्ची को बंद किया था उसके उपर भी एक बक्से को रख दिया था। जब करीब तीन घंटे बाद उसका पिता वापस आया तो ग्रामीणों ने उससे पूछा तो उसने कहा कि वह देखना चाहता था कि लोगों को कुछ पता चलता है या नहीं। वहीं करीब छह माह पहले बच्ची की मां की भी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उसी बच्चे ने पुलिस को इशारे में घटना की जानकारी दी थी। जिसमें उसके दादा और दादी जेल में बंद हैं । गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि चौकीदार से बात कर उक्त व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।