BPSC परीक्षा में बबाल करने वाले 60 लोगों पर FIR दर्ज
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) के तरफ से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना सिटी के कुम्हरार में बापू एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। सैकड़ों परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद अब इस मामले में दंडाधिकारी की ओर से कदमकुंआ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी गई है।
इस शिकायत में कहा गया कि 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में दंडाधिकारियों की मौजूदगी में परीक्षा संपन्न कराया जा रहा था। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद करीब डेढ़ बजे लगभग 50-60 की संख्या में अज्ञात लोगों द्वारा बापू परीक्षा परिसर के मुख्य द्वार के बाहर मुख्य सड़क पर आकर हंगामा शुरू कर दिया।
इस हंगामे के कारण मुख्य सड़क का यातायात बाधित हो गया। जिससे एम्बुलेंस, स्कूली बच्चों का बस एवं काफी संख्या में यात्री फंस गए। वहीं मुख्य द्वार पर चल रहे हंगामे और शोर-शराबे की वजह से परीक्षा परिसर में चल रही परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न होने लगा। मुख्य द्वार और मुख्य सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों को हंगामा करने से रोकने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वे लोग वहां से नही हटे।
उन लोगों के द्वारा परीक्षा परिसर में चल रही परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने का लगातार प्रयास किया जाता रहा। अब इस संबंध में वहां पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर अगमकुआं थाना में सुसंगत धराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस दौरान दंडाधिकारी ने यह भी बताया कि देश के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र देरी से मिलने की बात कह कुछ छात्र केंद्र से निकलकर हंगामा, प्रदर्शन व सड़क जाम किए।
आयोग को DM के रिपोर्ट का इंतजार
इधर, बीपीएससी परीक्षा के दौरान शुक्रवार को बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों का हंगामा और प्रश्न पत्र कम होने के आरोप की जांच की जा रही है। जिला प्रशासन में प्रश्न पत्र कम होने की जानकारी सार्वजनिक की थी। इसके बाद आयोग ने जिला अधिकारी से इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसमें उठाए गए प्रश्नों के आधार पर शौकॉज कर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। वहीं बापू परीक्षा वन के सभी सिस्टर फोर्टीन और वीडियोग्राफी को सुरक्षित कर लिया गया है इस केंद्र पर 12000 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था जिनमें से 5000 अभ्यर्थियों की और मार्कशीट आयोग को प्राप्त हुई है शेष अनुपस्थित रहे या परीक्षा का बहिष्कार केंद्र से बाहर आ गए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.