बिहार में प्रेमी को लेकर फरार हो गई प्रेमिका;कहा- मैंने तो शादी कर ली
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। कहानी में प्रेमिका ही एक कदम आगे निकल गई और अपने प्रेमी को लेकर फरार हो गई। इसके बाद प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि मैंने शादी कर ली।
क्या है पूरा मामला?
मुजफ्फरपुर में अजब प्रेम की गजब कहानी को एक प्रेमिका ने चरितार्थ किया है। इस प्रेम कहानी में प्रेमिका एक कदम आगे बढ़कर एक ऐसा फैसला लिया, जिसको लेकर पूरे जिले में चर्चा हो रही है। एक प्रेमिका ने प्रेमी संग फरार होकर शादी रचा ली। उसके बाद वीडियो जारी कर उसने अपने ही परिवार वालों को असली विलेन बना दिया। दरअसल मामला औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
एक ही गांव के रहने वाले नंदनी और रोशन के बीच पिछले 4 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। नंदनी इंटर की छात्रा है। इस बीच 10 दिसम्बर को कॉलेज के बहाने नंदनी घर से निकल गई। देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन काफी चिंतित हो गए। उसके बाद परिजनों ने आसपास के गांव और सगे संबंधियों से बात की। कहीं से नंदनी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने औराई थाना नंदनी के अपहरण होने को लेकर गांव के 4 लोगों खिलाफ़ 13 दिसंबर को नामजद FIR दर्ज करवाई है।
पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। पुलिस की दबिश बढ़ती देख युवती ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह शादी करने के लिए खुद से फरार हुई है। वह अपने प्रेमी के साथ तीन-चार सालों से प्यार करती है और शादी करना चाहती थी। लेकिन परिवार के लोग इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। इस वजह से घर छोड़कर भागना पड़ा।
उसने कहा कि प्रेमी ने उसे नहीं भगाया बल्कि उसने ही अपने प्रेमी को भगाकर शादी की है। इसमें उसका कोई दोष नहीं है। वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई है और दिल्ली पहुंचते ही दोनों ने पहले शादी कर ली। अगर मेरे पति या उसके परिजनों को किसी भी केस में फंसाया गया या कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेवारी उसके परिवार वालों की होगी। युवती ने अपने चाचा और बड़े भाई का नाम लेकर चेतावनी दी है। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। वहीं युवती का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस मामले में डीएसपी और सह थानाध्यक्ष अभिजीत अलकेश ने कहा कि प्रेम प्रसंग का मामला है। दोनों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.