फिर से चर्चा में हैं खुद को महिसासुर का वंशज बताने वाले RJD विधायक
पिछले साल खुद को महिसासुर का वंशज बताकर चर्चा में आए डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह(rjd mla fateh bahadur singh) ने एक बार फिर मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है। आरजेडी विधायक(rjd mla) ने कहा है कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास, पाखंड तथा मूर्खता की ओर ले जाता है।
दरअसल, डेहरी के देवरिया गांव में स्थित तकनीकी विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में दो रास्ते हैं, लोग बच्चे को मंदिर में भेज या फिर स्कूल में। क्योंकि मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देने का काम करती है जबकि स्कूल हमें तर्कपूर्ण ज्ञान, वैज्ञानिकता और जीवन में बदलाव की ओर ले जाता है। हमें अब चुनना है कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजने की आवश्यकता है।
आरजेडी विधायक यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि यह मेरा कहना नहीं है बल्कि सावित्रीबाई फूले का कहना है और उन्हीं के कही बातों को वह पब्लिक के बीच रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम बहुसंख्यकों को किसी हिंदू धर्मग्रन्थ में हिंदू नहीं कहा गया है, हमें शूद्र कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने ब्राह्मणवाद की बात मानी उन्हें क्षत्रिय बना दिया।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनकी सेवा की, उन्हें वैश्य बना दिया तथा जिन लोगों ने इनकी बातों को नहीं माना। उन सभी को इन लोगों ने शूद्र बना दिया जबकि मानव मानव एक समान है और प्रत्येक मानव में मनुष्यता सर्वोपरि होनी चाहिए। बता दें कि आरजेडी विधायक के बयान को लेकर खूब बवाल मचा था, उन्होंने खुद को महिसासुर का वंशज बताते हुए माता सरस्वती को लेकर विवादित बयान दिया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.