धरहरा स्टेशन पर भागलपुर इंटरसिटी के इंजन में आग, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन
जमालपुर (मुंगेर)। जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच धरहरा स्टेशन पर सोमवार रात करीब 8.30 बजे दानापुर से भागलपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गयी। करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाकर ट्रेन को जमालपुर की ओर रवाना किया।
धरहरा स्टेशन मास्टर ललित कुमार ने बताया कि ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची, इंजन के नीचे से धुंआ उठने लगा और आग लग गई। तत्काल ट्रेन रोक दी गई। सूचना अधिकारियों को दी गयी। जमालपुर-किऊल रेलखंड के ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पा लिया। आग पर काबू पाने के बाद इंजन चालू किया गया। सबकुछ ठीक मिला तो ट्रेन को करीब 10 बजे जमालपुर की ओर रवाना किया गया है। ट्रेन के इंजन में आग की सूचना से यात्रियों व स्टेशन प्रशासन में अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
यात्रियों ने बताया कि 13402 डाउन भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के निचले भाग में आग लग गयी थी। ट्रेन जैसे ही धरहरा स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर आयी इंजन में आग को देखकर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। प्लेटफॉर्म पर रुकते ही ट्रेन के अंदर बैठे यात्री बाहर की ओर भागने लगे।
एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन
स्टेशन पर कार्यरत पोर्टर आग बुझाने के लिए इंजन की ओर दौड़ा। हालांकि ट्रेन के रुकते ही लोको पायलट ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण इंजन बंद हो गया। इसके बाद ट्रेन के पायलट ने दूसरे इंजन की मांग की। लेकिन करीब एक घंटा के बाद इंजन चालू हो गया तथा ट्रेन धरहरा से भागलपुर रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन एक घंटे सात मिनट तक धरहरा स्टेशन पर रुकी रही।
क्या कहते है स्टेशन प्रबंधक
स्टेशन प्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि 13402 भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 20:38 मिनट पर धरहरा पहुंची थी। ट्रेन को धरहरा रेलवे स्टेशन से 21:45 मिनट पर जमालपुर रवाना किया गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.