फ्लाइट में आई खराबी, 4 घंटे बाद देर रात इस तरह कोलकाता गए 178 यात्री
पटनाः बिहार के पटना एयरपोर्ट से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट सोमवार को उड़ान नहीं भर पायी. 178 यात्री सवार उड़ान भरने ही वाली थी कि पायलट ने तकनीकी खराबी की जानकारी दी. तीन घंटे तक यात्रियों से कहा गया कि खराबी को ठीक किया जा रहा है. देर शाम तक यात्री पटना एयरपोर्ट पर ही रहे.
बोडिंग के दौरान खराबी
दरअसल, सोमवार को 6E6917 कोलकाता से पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट पहुंची थी. इसी फ्लाइट को 6E775 बनकर पटना के लिए शाम 4 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरना था. प्लेन में 178 यात्री को सवार होना था. समय से यात्रियों की बोर्डिंग शुरू हुई. इसी बीच पायलट को तकनीकी खराबी की जानकारी मिली. इसके बाद बोर्डिंग टाल दी गयी.
4 घंटे बाद यात्री गए कोलकाता
सभी 178 यात्री को पटना एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. तीन घंटे तक यात्रियों को तकनीकी खराबी को ठीक करने का नाम पर रोककर रखा गया. खराबी ठीक नहीं होने के बाद इंडिगो की ओर से दिल्ली से दूसरी फ्लाइट मंगायी गयी. इसके बाद 103 यात्रियों को शाम 8 बजे के आसपास कोलकाता भेजा गया. शेष यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा लिया.
बिहार में तीन एयरपोर्ट
बता दें कि पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, इलाहाबाद, गुवाहाटी सहित 13 शहरों के लिए सीधी उड़ान है. इसके अलावे दरभंगा से भी फ्लाइट उड़ान भरती है. बिहार में वर्तमान में पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू है. गया से इंटरनेशनल फ्लाइट सेवा शुरू हो चुकी है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.