Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

NH पर चार गाड़ियों की भीषण टक्कर, दुर्घटना में कई लोग घायल

ByLuv Kush

दिसम्बर 17, 2024
IMG 8004

बिहार के पूर्णिया में सोमवार की रात परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा सड़क हादसा (road accident) हुआ है। एनएच पर एक के बाद एक 4 गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिमसें दर्जनों लोग घायल हुए हैं। हादसा पूर्णिया और कटिहार की सीमा पर नेशनल हाइवे 31 की है। हादसे में एक ट्रक और स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हां जबकि दो वाहनों के चालकर अपनी गाड़ियों को लेकर फरार हो गए।

दरअसल, पूर्णिया डीटीओ और परिवहन विभाग की टीम देर रात ट्रकों की जांच कर रही थी। इसी दौरान जांच से बचने के लिए एक ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने लगा। भागने के दौरान गिट्टी से लदे 2 ट्रक की टक्कर हुई। जिसके बाद एक स्कॉर्पियो पीछे से आकर ट्रक में घुस गई। हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंचे लोगों की माने तो ट्रक के चालक और खलासी अपने सगे पिता पुत्र थे, दोनों को इलाज के बाद अपने घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्णिया के डीटीओ और परिवहन विभाग के अधिकारी वाहनों की जांच कर रहे थे। जांच से बचने के लिए चालक ट्रक लेकर भागने लगा।

इसी क्रम में ‌एक के बाद एक 4 गाड़ियों की टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो में लगभग 7 से 8 लोग शादी का भोज खाकर लौट रहे थे। जो बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। उधर, ग्रामीणों ने डीटीओ और परिवहन विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जताई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *