गंजे सर पर आएंगे बाल, 20 रुपये फीस 300 का तेल डॉक्टर का दावा लगने लगी भीड़
मेंरठ में गंजे सिर पर बाल उगाने की दवा लेने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई। सिर से गायब होते बालों को झड़ने से रोकने के लिए हर जतन कर चुके लोग यहां लाइन में लगकर खड़े हो गए। बाल उगाने का दावा करने वाले 20 रुपये लेकर दवा सिर पर लगा रहे थे और 300 रुपये की तेल की शीशी बेच रहे हैं।
लिसाड़ी गेट इलाके की समर कॉलोनी में शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस अपने साथियों के साथ बाल उगाने की दवा लेकर रविवार को पहुंचे थे। उनका दावा है कि गंजे सिर पर दवा लगाने और बाद में तेल लगाने से बाल उग आएंगे। इसको लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रचार किया जा रहा था. रविवार और सोमवार को मेरठ में दवा लगाने का समय बताया गया था, जबकि दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दवा लगाई जाएगी। सुबह होते ही बताई गई जगह पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। दवा लगाने वालों ने ये भी बता दिया कि जिसको अपने सिर में दवा लगवानी है, वे अपने सिर के बाल मुडवां लें।
इसके बाद भीड़ आसपास की नाई की दुकानों पर पहुंच गई। बाद में कुछ नाई को वहीं बैक्वेंट हॉल में बुलाकर टोकन सिस्टम शुरू किया गया। पहले लोगों को टोकन देकर लाइन लगाकर बाल कटवाने के लिए बैठाया गया। इसके बाद उन्हें दवा लगवाने के लिए भेजा गया। बड़ी संख्या में दवा लगवाने और तेल लेने पहुंचे बाल उगाने के लिए सिर पर दवाई लगाने वाले अनीस ने बताया कि वह बिजनौर के रहने वाले हैं और यहां पर वह बाल उगाने की दवाई लगाने आए हैं। काफी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।
हिंदुस्तान का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां से हमारे यहां दवाई लगवाने लोग ना आते हों। फिलहाल मेरठ में रविवार और सोमवार को दवाई लगाई जा रही है और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली में दवाई लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि यह दवाई दिल्ली में ही लगती है और बाकी दवाइयां भी दिल्ली में ही लगाई जाएंगी, लेकिन यह मेरठ में अभी हाल ही में शुरू की गई है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि इसकी परमिशन है तो उन्होंने कहा हमें नहीं पता, जिन्होंने बुलाया है उनको पता होगा। अनीस ने बताया कि सलमान काफी समय से दिल्ली में दवाई लगा रहे हैं. उनको नहीं पता की परमिशन ली गई या नहीं, उन्हें तो बुलाया गया वह तो दवाई लगाने आए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.