एक्शन में DGP विनय कुमार, आधी रात को इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर पर बोला धावा
पटना: बिहार में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. अपराध नियंत्रण और सुशासन के लिए डीजीपी विनय कुमार खुद इन दिनों आधी रात को कानून व्यवस्था का जायजा लेने निकल रहे हैं. डीजीपी ने 17 दिसंबर को करीब 3:00 बजे पटना की सड़कों पर निकलकर कानून-व्यवस्था और पेट्रोलिंग का जायजा लिया. साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहे का भ्रमण करते हुए डायल 112 के पुलिस वाहनों की तैनाती की भी जानकारी ली.
इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का लिया जायजा
बिहार के डीजीपी विनय कुमार अपनी पद की जिम्मेदारी लेते ही एक्शन मूड में दिख रहे हैं. वह आधी रात को पटना के शहरों में घूमते नजर आए. हालांकि इसकी सूचना उन्होंने किसी को नहीं दी थी और अचानक आधी रात को पहुंच गए यातायात के इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में. जहां पूरी व्यवस्था का जायजा लिया और ट्रैफिक सिस्टम की निगरानी और पूरे शहर में लगे कैमरों की भी जानकारी ली. वहीं इसके माध्यम से हो रही निगरानी और कार्रवाई का भी जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए.
शहर में चौराहों की भी लिया जायजा
डीजीपी विनय कुमार ने रविवार के दिन और रात में भी पटना की सड़कों पर तमाम सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस पेट्रोलिंग का जायजा लिया. वहीं गांधी मैदान और दानापुर के आसपास इलाकों में खुद भ्रमण करते नजर आए. पेट्रोलिंग में घूम रहे पुलिस बल की गतिविधि का भी निरीक्षण किया. साथ-साथ शहर में जगह-जगह तैनात पुलिस वाहन का और पेट्रोलिंग गाड़ी के साथ-साथ डायल 112 की गाड़ियों की भी तैनाती का जायजा लिया.
रात में सड़क पर उतरे डीजीपी
मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी ने लगभग रात के 3:00 बजे तक पूरे पटना शहर की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ कोई और पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. वह अकेले ही सड़कों पर घूमते नजर आए. इससे पहले भी वह देर शाम को कई पुलिस कार्यालय का भी दौरा किया था और निरीक्षण किया.
डीजीपी के ज्वाइन करते हैं अपराधी ढेर
डीजीपी के ज्वाइन करते ही पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दी. जहां शनिवार को जक्कनपुर थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी अजय राय के रहने की एसटीएफ को सूचना मिली थी. जिसकी सत्यापन के लिए एसटीएफ की टीम पहुंची. जहां अपराधियों की तरफ से एसटीएफ की टीम पर फायरिंग की गई. जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और अपराधी और बैंक लुटेरे अजय राय को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.
डीजीपी ने दिए कड़े निर्देश
बिहार के डीजीपी विनय कुमार लगातार पदभार ग्रहण करने के बाद सभी पुलिस अधिकारियों से मिल रहे हैं. अपराध नियंत्रण के लिए कई दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. वहीं पटना में बढ़ते सोने की चेन स्नेचिंग के मामले को देखते हुए डीजीपी ने खुद समीक्षा की है और इसको लेकर कई टीम का भी गठन किया गया है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.