Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ, सीरीज में बराबरी बरकरार

ByKumar Aditya

दिसम्बर 19, 2024
20241219 082148

ब्रिस्बेन, एजेंसी। पांचवें दिन कुछ रोमांच, उतार-चढ़ाव और बारिश के बीच आखिरकार ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ समाप्त हो गया। इससे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज अब भी 1-1 से बराबरी पर है। चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे पर 26 दिसंबर, गुरुवार को मेलबर्न में शुरू होगा।

बारिश के बीच विकेटों का पतझड़ 

मैच के आखिरी दिन बुधवार को भारत ने नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलते हुए आठ रन और जोड़े। फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी सात विकेट पर 89 रन के स्कोर पर घोषित करने का साहसिक फैसला लेकर भारत को 275 रन का लक्ष्य दिया।

इससे पहले बारिश के कारण सुबह के सत्र में खेल नहीं हो सका। नतीजे के लिए पर्याप्त समय नहीं बचा दिख रहा था, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे लगातार अंतराल पर विकेट गिरे।

तेज बल्लेबाजी की 

ऑस्ट्रेलिया ने तेज बल्लेबाजी की। 18 ओवर खेले और एलेक्स कैरी (20 गेंद, 20 रन), पैट कमिंस (10 गेंद, 22 रन) और ट्रेविस हेड (19 गेंद, 17 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। फिर मेजबान टीम ने पारी घोषित कर दी।

जवाब में भारत ने दूसरी पारी में जब 2. 1 ओवर में बिना नुकसान आठ रन बना लिए थे तब फिर बारिश के कारण चाय ब्रेक जल्दी लेना पड़ा। इसके बाद बारिश तेज हो गई और कोई खेल नहीं हो सका। पहली पारी में 152 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जसप्रीत बुमराह ने कंगारुओं की दूसरी पारी में 18 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को दो-दो विकेट मिले।

एनसीए शमी पर स्थिति स्पष्ट करे: रोहित

रोहित शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) मोहम्मद शमी की फिटनेस पर स्थिति स्पष्ट करे। शमी ने हाल में सैयद मुश्ताक अली के दौरान वापसी की। उन्हें शनिवार से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी बंगाल की टीम में चुना गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *