लालू यादव के पीएम के नरेटी पर चढ़ने वाले बयान पर चिराग पासवान ने दिया करारा जवाब, खूब बोले हैं
31 अगस्त और 1 सितंबर को ‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. मंगलवार (29 अगस्त) को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुंबई के लिए रवाना हो गए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की नरेटी (गर्दन) पर चढ़ने के लिए मुंबई जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी की नट्टी को हम लोग पकड़े हुए हैं. जल्दी नरेंद्र मोदी को हटाना है।
इस पर तंज कसते हुए चिराग पासवान ने कहा कि लालू यादव का टारगेट सिर्फ मौजूदा प्रधानमंत्री ही है उसके अलावा कुछ भी नहीं है। सिर्फ एक व्यक्ति को हटाने के लिए आप लोग त शक्तियों का प्रयास कर रहे हैं। सीएम नीतीश कर रहे हैं कि और डाल हमारे साथ आएंगे। पहले एक्जिस्टिंग दल तो आपके साथ रह जाए। जितने डाल पहले है उनको ही अपने साथ पहले रखिए। बिहार में बैठक होती है तो दिल्ली के कम नाराज हो जाते हैं। बेंगलुरु में बैठक होती है तो बिहार के मुख्यमंत्री नाराज हो जाते हैं। एक कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर आम आदमी पार्टी इतनी हताश हो गई और बयान बाजी करने लगे। शरद पवार आपके बैठक में आएंगे या नहीं आएंगे उसे पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है। इन तमाम परिस्थितियों में विपक्षी गठबंधन खुद ही उलझा हुआ है कि किसी और को क्या कहेगा।
चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कई बार कह चुके हैं कि उनका पीएम पद की कोई लालसा नहीं है इस सवाल पर चिराग पासवान ने कह दिया कि मुख्यमंत्री के नाम में ही हां होता है। अगर सीएम नीतीश किसी चीज को मना करते हैं तो आप लोग जान जाइए की पूरी शिद्दत से उनका वही चाहिए। 2020 के विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश यही कह रहे थे कि हमको मुख्यमंत्री नहीं बना है लेकिन एनडीए के लोग मुझे जबरदस्ती मुख्यमंत्री बना दिए हैं। बीजेपी के लोग कहने लगे कि आप ही मुख्यमंत्री बनिए आप ही बिहार को संभाल सकते हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि अगर आपको मुख्यमंत्री नहीं बना था तो 2022 में जब आप महागठबंधन के साथ गए थे तो वहां पर आप शर्त रखते कि मुझे मुख्यमंत्री का पद नहीं चाहिए। सीएम नीतीश अपना लाज बचाने की कोशिश में कह रहे हैं कि उनको संयोजक नहीं बनना है। क्योंकि अगर वह पीएम उम्मीदवार नहीं बने तो कम से कम यह कर सकते हैं कि हमने पहले ही कहा था कि मुझे संयोजक नहीं बना है। क्योंकि विपक्षी गठबंधन में इनका कोई संयोजक बनने का चर्चा नहीं कर रहा है।
सीएम नीतीश ने कहा है कि चुनाव कभी भी हो सकता है इस बार। इस सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव के मोड में आजकल हर राजनीतिक दल है हम लोग भी पूरे ईमानदारी के साथ चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। बिहार के हर जिले में हम लोग कार्यक्रम करवा रहे हैं इसी के उद्देश्य में हम लोग तैयारी खूब कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आगामी चुनाव को लेकर डर रहे हैं। इसलिए वे यह सब बातें कर रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.