BiharPatna

बिहार में दिल खोलकर निवेश करने जा रहा अडानी ग्रुप, बोले प्रणव अडानी- ‘सभी तरीके से बिहार अब सुरक्षित है’

इस कार्यक्रम में बिहार जैसे राज्य के लिए बड़े निवेशकों ने अपनी दिलचस्पी खूब दिखाई है. दो दिनों के इस मैराथन मीटिंग में 423 कंपनियों ने बिहार के साथ एम ओ यू साइन किया. ये 423 कंपनियां 1 लाख 80 हजार 899 करोड़ निवेश करेंगे.

पिछली बार से 3 गुणा ज्यादा MOU : इस निवेश को लेकर उद्योग विभाग काफी उत्साहित है. उन्हें इतने की उम्मीद नहीं थी. जितना निवेश इस बार आया है. आपको बता दें कि पिछले इन्वेस्टर मीट में 50 हजार 300 करोड रुपए का एमओयू साइन हुआ था. जिस पर अभी काम चल रहा है. इस बार तीन गुने राशि पर एमओयू हुआ है.

अडानी का और होगा निवेश : बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में अडानी ग्रुप से प्रणव अडानी ने शिरकत किया. वैसे तो मंच से उन्होंने 23000 करोड़ के निवेश की बात कही लेकिन, अभी उनका एमओयू नहीं हुआ है. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा कि बिहार में बहुत बदलाव हुआ है. बहुत चेंज हुआ है.

”पिछले इन्वेस्टर मीट में भी हम लोग आए थे. सभी तरीके से बिहार अब सुरक्षित है. कानून व्यवस्था भी यहां ठीक है. अडानी ग्रुप और भी निवेश यहां करेगी. पिछली बार वादे के मुताबिक हम लोग वारसलीगंज में सीमेंट की फैक्ट्री डाली है और भी हम लोग यहां अपॉर्चुनिटी देख रहे हैं. यहां अपॉर्चुनिटी बहुत है. यहां की जमीन बहुत फर्टिलाइज है और गवर्नमेंट की का बहुत सपोर्ट है. हम यहां निवेश और करेंगे.”प्रणव अडानी, निदेशक, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड

‘मेहनत का फल मिला’ : उद्योग विभाग की इस सफलता के बाद अधिकारियों में जोश देखने को मिला. उद्योग विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना प्रेयसी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है. हम लोगों ने पिछले महीना में काफी मेहनत की थी. इन निवेशकों लाने में काफी मेहनत हुई है.

”निवेशकों को भरोसा दिलाना कि बिहार में सब कुछ ठीक है. हम लोगों ने निवेशकों को एक माहौल दिया है. उन लोगों को भरोसा दिया है हम अच्छी पॉलिसी लेकर आए हैं. इसी वजह से आज हमें 1 लाख 80 हजार करोड़ का निवेशकों ने एमओयू साइन किया है. यह निवेशकों ने बिहार के लिए बहुत बड़ा भरोसा दिया है.”वंदना प्रेयसी, अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग

एक औद्योगिक बिहार की नींव रखी : वंदना प्रेयसी ने आगे कहा कि आज हम लोगों ने एक नींव रखी है. ऐसे नींव जो औद्योगिक है. इस वजह से पलायन भी रुकेगा, यह महिलाओं को सशक्त करेगा, वेल क्रिएशन और डिसेंट्रलाइज्ड डेवलपमेंट होगा. मुझे लगता है आज हमने उसकी शुरुआत कर दी है. इतनी बड़ी राशि का एमओयू होने के बाद वंदना प्रेयसी ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि इतने निवेशक आएंगे. हम लोगों ने मेहनत किया था. हम लोगों ने मेहनत किया था फल की चिंता नहीं की थी. फल बहुत अच्छा मिला है बहुत खुशी होती है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी