सुल्तानगंज से फरार दोनों छात्राएं पटना से बरामद
सुल्तानगंज। स्टेशन रोड स्थित कृष्णानंद इंटर स्तरीय विद्यालय परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (माध्यमिक) टाइप-फोर के छात्रावास से बुधवार की रात दीवार फांदकर फरार हुई दो छात्राओं के मामले में सुल्तानगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
दोनों छात्राओं को पटना स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया है। बताया जाता है कि वे पटना से दूर जाने के लिए ट्रेन बदलने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन उससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया। साथ ही एक लड़का भी था, जो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। छात्रावास की वार्डेन ज्योति कुमारी ने विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद थाने में लिखित आवेदन देकर दोनों छात्राओं के गायब होने का मामला दर्ज कराया गया।
थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की और छापेमारी कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर पटना जंक्शन से दोनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया। परिजनों ने उनकी पहचान की। डीएसपी एवं थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि दोनों छात्राएं पटना जंक्शन पर कहीं दूर भागने की योजना बना रही थीं, लेकिन सुल्तानगंज पुलिस के पहुंचने पर दोनों को पकड़ लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है और सुल्तानगंज लाकर कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एक छात्र से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
इसी बीच, शुक्रवार को कक्षा नवमीं की एक अन्य छात्रा के लापता होने की सूचना पर उसके परिजन छात्रावास पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। वार्डेन ज्योति ने बताया कि इसकी जानकारी परिजनों को दी गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.