Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सीएमएस किड्स प्ले स्कूल में प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 21, 2024
Screenshot 2024 12 21 23 13 41 997 com.whatsapp edit

भागलपुर : आदमपुर स्थित सी एम एस किड्स प्ले स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम की शुरुआत नाटक से हुई, जिसमें बच्चों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म की कहानी को बहुत खूबसूरती से दर्शाया छोटी छोटी बच्चीयां परी बनकर आयी थी और वें बहुत खूबसूरत लग रही थी उन्होने जिंगल बेल, वी विश यू ए मेरी क्रिसमस , जॉय टू द वर्ल्ड आदि गानों पर बहुत खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया।

जिसने सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया छोटे-छोटे बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा पहनकर रंगारंग डांस और नाटक प्रस्तुत किए और सभी लोगों को चॉकलेट और उपहार बाँटे स्कूल को सुंदर क्रिसमस ट्री, रंगीन लाइट्स, सुन्दर झालरों, बेल्स, स्टार्स आदि सजावट से सजाया गया था, जो माहौल को और भी उत्सवमय बना रहा था।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाध्यापिका आभा सिंह ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें क्रिसमस के संदेश “प्रेम और शांति” को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर रीतू सिंह, नेहा, जीवा, सोल्टी, अनु आदि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *