आखिर BJP नेता को पोल से बांधकर क्यों पीटने लगे लोग? कार्यकर्ताओं ने कर दिया सड़क जाम
झारखंड के रामगढ़ में एक बीजेपी नेता की पोल से बांधकर पिटाई (BJP leader beaten) करने का मामला सामने आया है। इस घटना से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाय। बाद में पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।
दरअसल, रामगढ़ के बीजेपी जिला महामंत्री सह भूईयां घटवाल समाज के नेता जीतलाल राय शनिवार को जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए रामगढ़ बाजार के लखनपुर रोड पहुंचे थे, जहां राघव राय के परिजनों ने छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता को खंभे से बांधकर पीटा।
बीजेपी नेता लोगों से पुलिस को सूचना देने की गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेता को लोगों के चंगूल से आजाद कराया और उन्हें अपने साथ थाने ले गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी नेता के समर्थक और परिवार के लोग भी थाने पहुंच गए।
थाने में पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान विरोधी पक्ष की एक युवती गिर गई, जिसके कारण उसका हाथ टूट गया। इस घटना के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खूब हंगामा मचाया।
हंगामें की खबर मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और जाम को खत्म कराया गया। बीजेपी नेता के समर्थकों ने आरोपी राघव राय के घर पहुंचकर घर के बार खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की है। बीजेपी नेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.