पीएम मोदी को मिला कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान- ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी को रविवार को कुवैत के अमीर के मुख्य महल ‘बायन पैलेस’ में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। बता दें कि पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुचे हैं। बीते 43 साल में किसी भारतीय पीएम की ये पहली कुवैत यात्रा है। वहीं, अब इस यात्रा की अहमियत को देखते हुए अब कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया है।
पीएम मोदी को 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान
कुवैत ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर प्रदान किया है। बता दें कि यह किसी देश द्वारा पीएम मोदी को दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। मुबारक अल कबीर के सम्मान को कुवैत का नाइटहुड माना जाता है। यह सम्मान मित्रता के संकेत के रूप में राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी संप्रभुओं और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है। पीएम मोदी से पहले बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को ये सम्मान प्रदान किया जा चुका है।
पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया सम्मान
सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा- “मैं कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा द्वारा द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं यह सम्मान भारत के लोगों और भारत और कुवैत के बीच मजबूत दोस्ती को समर्पित करता हूं।”
पीएम मोदी और कुवैत के अमीर की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस सबा अल-खालिद अल-सबा से मुलाकात की है और कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- “कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ शानदार बैठक हुई। हमने फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के अनुरूप, हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है और मैं आशावादी हूं कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती और भी अधिक विकसित होगी।” बता दें कि इसके बाद भारत और कुवैत के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.