Bihar

बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए तेजस्वी ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बीपीएससी परीक्षा को लेकर  अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया है.

 

 

सीएम नीतीश को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि  पूर्व में भी मैंने बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुका प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान हेतु आपसे अनुरोध किया था। आपको स्मरण होगा कि समस्त अभ्यर्थियों के हित में मैंने मांग की थी कि परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त हो। परन्तु सतत् अनुरोध के बावजूद आयोग की हठधर्मिता और व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण इस परीक्षा में भी कदाचार जैसी घटना हुई जो आपके सिस्टम में गहरे जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार का द्योतक है। साथ ही यह अभ्यर्थियों के भविष्य और सतत् परिश्रम पर एक भयंकर आघात हैं।

तेजस्वी ने आगे लिखा है कि दिनांक-13.12.2024 को आयोजित परीक्षा में कदाचार के उप्तागर होने पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बापू परीक्षा केन्द्र, पटना में आयोजित परीक्षा को रद्द कर सिर्फ उस केन्द्र की पुनर्चरीक्षा आयोजित कराना, सरकारी नियुक्ति प्रक्रियाओं में प्याप्त संस्थागत भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश भर है। ऐसी परिस्थिति में, समस्त अभ्यर्थियों के हित में आपके समक्ष निम्नलिखित माँगे रखाता हूँ-

1- परीक्षा आयोजन में सभी अभ्यर्थियों के लिए Level Playing Field उपलब्ध कराना सरकार एवं बिहार लोक सेवा आयोग की अहम जिम्मेवारी है। अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग प्रश्न-पत्रों द्वारा लिए गए प्रतियोगिता परीक्षाओं से अभ्यर्थियों के मेधा का राही मूल्यांकन संभव नहीं हो पायेगा।

2- बापू परीक्षा केन्द्र में लगभग 12000 अभ्यार्थियों को परीक्षा संचालन हेतु सहायक केन्द्राधीक्षक, वीक्षक, सहायक एवं चतुर्थवर्गीय कर्मी सरकारी कर्मी न होकर प्राईवेट एजेंसी के कर्मी थे। State PCS पजैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में प्राईवेट एजेंसी के बा‌ह्य लोगों द्वारा परीक्षा संचालन करवाना काहाँ तक न्यायोचित है?

3- बापू परीक्षा केन्द्र रस्तहत कई अन्य सेंटरों पर भी कदाचार की सूचना प्राप्त हुई है. जिससे पूरी की पूरी परीक्षा प्रक्रिया दूषित प्रतीत हो रही है। आयोग ने खुद गाना है कि कदाचार मुक्त परीक्षा नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में आयोग द्वारा दिनांक-13.12.2024 को सम्पन्न 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह रदद करते हुए सनी अभ्यर्थियों के लिए पुनर्परीक्षा आयोजित की जाय।

4-आयोग के सर्वर की खामी के कारण रजिस्ट्रेशन करने के बावजूद लगभग 90 हजार अभ्यर्थी फार्म भरने से वंचित रह गये, उन्हें भी परीक्षा फार्म भरने का मौका दिया जाए।

5- कुछ निजी कोचिंग संस्थानों द्वारा परीक्षा से पहले जारी मॉडल प्रश्न पत्र के प्रश्नों में से 25 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों का टैली कर जाना क्या एक संयोग मात्र है, इसकी जाँच की आवश्यकता है।

6- इस परीक्षा में हुए व्यापक कदाचार की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष न्यायिक जाँच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी