नवादा में बदमाशों ने दो सगे भाइयों को पीट-पीटकर तोड़े हाथ-पैर, PMCH रेफर
नवादा: बिहार के नवादा में दबंगों ने दो भाइयों पर तलवार और लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटकर जख्मी कर दिया. दोनों भाइयों के पैर और हाथ तोड़ दिए. दोनों को अधमरा कर बीच सड़क पर छोड़कर चले गये. दोनों की हालत काफी गंभीर थी. पीड़ित दोनों भाइयों ने गांव के ही विजय यादव और कुछ अन्य लोगों पर जानलेवा हमला करने के आरोप लगाये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डायल 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची. खून से लथपथ बीच सड़क पर पड़े दोनों भाइयों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर दोनों भाइयों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों भाइयों का पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
क्या है घटना
पूरी घटना जिले के थाली थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की है. घायल दोनों सहोदर भाई थाली थाना क्षेत्र के परमेश्वर यादव के पुत्र कुलदीप यादव और भरत यादव बताए जाते हैं. दबंगों ने कुलदीप यादव के दोनों पैर और हाथ तोड़ दिये. दोनों हाथ की अंगुली भी तोड़ दी है. इनके शरीर में 100 टांके लगे हैं. भरत यादव का दोनों पैर तोड़ दिया और बाएं हाथ को भी तोड़ दिया. इसके शरीर पर 50 से अधिक टांके लगे हैं.
कब किया हमला
पीड़ित दोनों भाइयों ने बताया कि दोनों बकसोती बाजार से देर शाम गांव की ओर जा रहे थे. तभी बीच गोडयारी पुल के पास गांव के ही 20 से 25 की संख्या में रहे लोगों ने घेर लिया. सरेराह उन पर तलवार, लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. बदमाशों ने दोनों भाइयों पैर और हाथ तोड़ने के बाद बीच सड़क पर अधमरा छोड़ दिया. क्यों दोनों भाइयों के साथ मारपीट की गयी, इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गयी.
“जख्मी को डायल 112 की पुलिस ने उठाकर अस्पातल पहुंचाया है. घटना के कारणों की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही.”- विकास चंद्र यादव, थानाध्यक्ष
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.