Bihar

CM नीतीश ने यात्रा के दौरान मांग दी अहम जानकारी…शाम तक का समय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ आज से शुरू हो गई है. इस बार भी गांधी की धरती चंपारण से मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू हुई है. पश्चिम चंपारण में यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा आदेश दे दिया है. इसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. आनन-फानन में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. आज ही रिपोर्ट तलब किया गया है,ताकि शाम में मुख्यमंत्री के समक्ष वो रिपोर्ट पेश की जाय. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने मांगी जानकारी  

माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर पंचायत वार उच्च माध्यमिक विद्यालय (प्लस टू) का विवरण तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया है की मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा शुरू हो गई है. कार्यक्रम के तहत उच्च स्तर से राज्य के सभी पंचायत में अवस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों का विवरण मांगा गया है. ताकि वैसे पंचायत जहां प्लस टू विद्यालय नहीं हैं, वहां उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके. विवरण आज ही मुख्यमंत्री के अवलोकन के लिए उपलब्ध कराना है.

आज ही दें रिपोर्ट…नहीं दिया तो डीईओ पर होगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग ने सूबे के सभी डीईओ से कहा है कि ऐसे में विभागीय पदाधिकारी प्लस-2 विद्यालयों की सूची व्हाट्सएप और मेल आईडी पर उपलब्ध कराएं. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या समय से प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर आपके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी