Bihar

8 महीने बाद भी इस पद के लिए नहीं मिला योग्य उम्मीदवार, BPSC ने वापस ली वैकेंसी

बिहार में नौकरी की भरमार भी है और बेरोजगार भी हैं, लेकिन कई बार कुछ नौकरी की अर्हता के अनुरूप योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलते हैं. हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार अग्निशमन सेवा निदेशक के लिए एक पद पर निकली वैकेंसी को वापस ले ली है. ऐसा इसलिए, क्योंकि आयोग की नजर में भर्ती के लिए आयोग को एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला.

नहीं मिला कोई योग्य उम्मीदवार: आयोग ने कहा है कि जिन अहर्ताओं को पूरा करने के लिए वैकेंसी के नोटिफिकेशन में जो शर्तें रखी थी, उसमें एक भी उम्मीदवार उस अनुरूप नहीं मिला. इसके कारण गृह विभाग के आरक्षी शाखा को वैकेंसी की अधियाचना वापस की जाती है. बीपीएससी ने वैकेंसी वापस लेते हुए कहा है कि उन्हें एक भी ऐसा उम्मीदवार नहीं मिला जो इन मापदंड के अनुरूप हो.

अग्निशमन सेवा निदेशक की थी वैकेंसी: बीपीएससी ने अग्निशमन सेवा निदेशक सह अग्निशमन पदाधिकारी की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी. मार्च-अप्रैल 2024 भर्ती का विज्ञापन निकला और अब उसे वापस ले लिया गया है. 10 महीने में आयोग को एक भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला. एक पद पर निकले इस वैकेंसी के लिए तय की गई अहर्ताओं के अनुरूप एक भी आवेदन नहीं मिले, जबकि इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार को लिखित परीक्षा भी नहीं देनी थी. आयोग ने योग्य अभ्यर्थी न मिलने की बात कहते हुए वैकेंसी को वापस बिहार सरकार को भेज दिया है.

क्या चाहिए थी योग्यता?: इस पद पर वैकेंसी के विज्ञापन की शर्तों के अनुसार उम्मीदवार को कम से कम 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए था. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ‘साइंस स्ट्रीम से स्नातक या स्नातक (फायर इंजीनियरिंग) या मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल विषय में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री के साथ राष्ट्रीय अग्निशमन कॉलेज, नागपुर से मंडल अधिकारी कोर्स पास होना अथवा केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थान से वरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारी के लिए तय न्यूनतम तीन माह का ट्रेनिंग होनी अनिवार्य थी.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading