चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया कई लूटकांडों का शातिर बदमाश
बड़ी खबर भोजपुर के आरा से निकलकर सामने आ रही है, जहां कई लूट कांडों का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिस ने कुछ दिन पहले ही बदमाश को पकड़ा था। सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती शातिर मौका देखते ही फरार हो गया और बिहार की पुलिस मुंह देखती रह गई।
दरअसल, भोजपुर जिले के नारायणपुर, संदेश, उदवंतनगर सहित कई थानों में नामजद आरोपी दीपक चंद्रवंशी को भोजपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही भारी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था। पेशी के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जेल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई।
जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसी बीच बदमाश ने मौका देखकर पुलिस को चकमा दिया और वहां से फरार हो गए। जब इस बात की भनक वहां तैनात पुलिसकर्मियों को लगी तो उनके होश उड़ गए। पूरे अस्पताल परिसर में कैदी के भागने की बात फैल गई।
घटना की जानकारी मिलने की बाद नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने फरार अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.