नीतीश के चेहरे पर ही विस चुनाव में उतरेगी भाजपा
बिहार भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर ही अगला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर मुहर लगा दी है। हरियाणा के सूरजकुंड में चल रही बैठक के दूसरे और अंतिम दिन भाजपा प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में जाने का फैसला किया।
बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंगल पांडेय, राधामोहन सिंह सहित कोर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि बैठक में संगठन पर्व के तहत मंडल और जिला कमेटियों के गठन पर चर्चा हुई। पुराने जिला व मंडल के साथ नवगठित सात संगठन जिले व 200 से अधिक नये मंडलों में भी जनवरी के पहले हफ्ते तक निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
10 से 15 जनवरी के बीच राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राज्य परिषद की बैठक होगी, जिसमें सभी नव निर्वाचित जिला व मंडल अध्यक्ष शामिल होंगे। जनवरी के अंत तक केन्द्रीय परिषद की होने वाली बैठक को देखते हुए यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
इसके साथ ही 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सबका सुझाव लेकर अगले तीन माह तक चलने वाले कार्यक्रमों की योजना भी बनाई गयी है। 15 जनवरी 2025 से एनडीए के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त बैठक की शुरुआत हो रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 20 फरवरी तक पांचों दलों के प्रदेश अध्यक्ष मिल कर सभी 38 जिलों का दौरा पूरा कर लेंगे।
उसके बाद 15 मार्च से एनडीए के विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत होगी। इन सम्मेलनों में भी एनडीए दलों के तमाम नेता शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के क्षेत्र प्रवास का कार्यक्रम भी निर्धारित किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.