Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

DGP विनय कुमार की सख्ती का असर, देर रात खुद सड़क पर उतरे DIG राजीव मिश्रा

ByLuv Kush

दिसम्बर 24, 2024
IMG 8353

बिहार के डीजीपी विनय कुमार(DGP Vinay Kumar) की सख्ती का असर दिखने लगा है। सख्ती का ऐसा असर कि खुद डीआईडी(dig) को भी देर रात सड़क पर उतरना पड़ रहा है। पटना में सोमवार की रात विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने 70 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद (70 lakh seized) की है। यह राशि एक कार से बरामद हुई जिसे डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा (SSP Rajeev Mishra) ने खुद रोककर तलाशी ली थी।

दरअसल, पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा के निर्देश पर पटना के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की गई। एसपी से लेकर थानेदार तक के सभी अधिकारियों को सड़क पर उतरकर वाहनों की जांच करने का आदेश दिया गया था। पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग की और बाइक, कार आदि की गहनता से तलाशी ली।

वाहन जांच के दौरान न केवल 70 लाख रुपये बरामद हुए बल्कि अथमलगोला में कफ सिरफ, पालीगंज में हथियार और अन्य जगहों पर भी कई आपत्तिजनक सामान मिले। पुलिस ने 5 हजार से अधिक वाहनों की जांच की और कई वाहनों के कागजात भी खंगाले। बताया जा रहा है कि नए साल के मद्देनजर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया था।

जानकारी के मुताबिक, बरामद रुपये जमीन का काम करने वाले एक व्यक्ति के हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम उसके पास कहां से आई और उसे कहां ले जाया जा रहा था। आयकर विभाग भी इस मामले की जांच करेगा। पुलिस का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा और अटल पथ, जेपी-गंगा पथ आदि जगहों पर विशेष पुलिस टीम तैनात की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *