BiharPatna

DGP विनय कुमार की सख्ती का असर, देर रात खुद सड़क पर उतरे DIG राजीव मिश्रा

बिहार के डीजीपी विनय कुमार(DGP Vinay Kumar) की सख्ती का असर दिखने लगा है। सख्ती का ऐसा असर कि खुद डीआईडी(dig) को भी देर रात सड़क पर उतरना पड़ रहा है। पटना में सोमवार की रात विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने 70 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद (70 lakh seized) की है। यह राशि एक कार से बरामद हुई जिसे डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा (SSP Rajeev Mishra) ने खुद रोककर तलाशी ली थी।

दरअसल, पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा के निर्देश पर पटना के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की गई। एसपी से लेकर थानेदार तक के सभी अधिकारियों को सड़क पर उतरकर वाहनों की जांच करने का आदेश दिया गया था। पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग की और बाइक, कार आदि की गहनता से तलाशी ली।

वाहन जांच के दौरान न केवल 70 लाख रुपये बरामद हुए बल्कि अथमलगोला में कफ सिरफ, पालीगंज में हथियार और अन्य जगहों पर भी कई आपत्तिजनक सामान मिले। पुलिस ने 5 हजार से अधिक वाहनों की जांच की और कई वाहनों के कागजात भी खंगाले। बताया जा रहा है कि नए साल के मद्देनजर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया था।

जानकारी के मुताबिक, बरामद रुपये जमीन का काम करने वाले एक व्यक्ति के हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम उसके पास कहां से आई और उसे कहां ले जाया जा रहा था। आयकर विभाग भी इस मामले की जांच करेगा। पुलिस का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा और अटल पथ, जेपी-गंगा पथ आदि जगहों पर विशेष पुलिस टीम तैनात की जाएगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी