Bihar

नालंदा में दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, स्कूल में बैठा शिक्षक मोबाइल पर CCTV में देखता रह गया वारदात

चोरी करने के बाद भाग रहे अपराधियों को शिक्षक के मकान मालिक ने पकड़ने की कोशिश तो उन्हें गोली मार दी. गोली मारने के बाद तीनों बदमाश चोरी का सामान लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एफएसएल की टीम को साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया.

क्या है घटनाः घटना लहेरी थाना क्षेत्र बड़ी पहाड़ी मोहल्ले की है. पीड़ित शिक्षक का नाम सच्चिदानंद प्रसाद है. वो किराये के मकान में रहते हैं. सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे स्कूल गये थे. उनके घर के अन्य लोग राजगीर मेला देखने गये थे. उन्होंने घर में सीसीटीवी लगवा रखा है. करीब तीन बजे मोबाइल फोन पर उसने घर के अंदर कुछ लोगों को देखा. तुरंत इसकी जानकारी अपने मकान मालिक को दी. वो तत्काल मौके पर पहुंचे तो कुछ लोगों को घर से निकलते देखा.

मकान मालिक को मारी गोलीः मकान मालिक ने चोर को पकड़ना चाहा. एक बदमाश को पकड़ लिया था. कुछ दूरी पर बाइक पर दो अपराधी बैठे थे. उनमें एक आया और पिस्टल निकालकर मास्टर के मकान मालिक पर गोली चला दी. इसके बाद तीनों बाइक पर बैठकर फरार हो गये. पुलिस के अनुसार गोली मकान मालिक की बांह को छूकर निकल गयी. वो ठीक है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या-क्या हुई चोरीः दिनदहाड़े चोरी और गोली चलने की घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पहुंची. घायल मकान मालिक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद निजी क्लीनिक में इलाज कराने के लिए परिवार वाले ले गए. घटना के संबंध में सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि तीन अज्ञात चोरों ने घर में तीन अलमीरा को तोड़कर 15 से 20 मिनट में सारा सामान चोरी कर लिया. शिक्षक के अनुसार लगभग 20 लाख के जेवरात और 40 हजार नकद लेते गये.

“मकान मालिक को लगी गोली बांह को छूते हुए निकल गई है, उनका इलाज चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर दिख रहे हैं. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. जांच जारी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”– नूरुल हक, सदर डीएसपी बिहारशरीफ, नालंदा


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी