बिहार क्रिकेट टीम ने किया कमाल, विजय मर्चेंट ट्रॉफी में नगालैंड को एक पारी और 157 रनों से हराकर दर्ज की शानदार जीत
बिहार क्रिकेट टीम ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में नगालैंड के खिलाफ एक पारी और 157 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में बिहार के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पहली पारी में बिहार की टीम ने 91.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 386 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर में सार्थक झा के 191 रन और अनमोल कुमार की 96 रनों की पारी का अहम योगदान रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
जवाब में नगालैंड की टीम अपनी पहली पारी में 121 रनों पर ही सिमट गई। बिहार के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए बिहार टीम की तरफ से मोहित कुमार ने पांच विकेट चटकाए। तो वहीं दूसरी छोर से आर्यन पटेल और प्रीतम राज ने दो-दो विकेट और राज कमल ने एक विकेट लेकर नागालैंड की पहली पारी को ऑल आउट कर दिया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.