प्रयागराज में होगा विक्रमशिला एक्सप्रेस का ठहराव
भागलपुर। महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में विक्रमशिला एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है। रेलवे ने इसके लिए टाइम टेबल जारी कर श्रेणी वार किराया भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट में जारी कर दिया है। यात्री प्रयागराज के लिए टिकट भी बुक कराने लगे हैं। प्रयागराज के लिए वेटिंग भी मिलने लग गई है।
भागलपुर सहित मालदा मंडल के करीब 125 रेल कर्मचारी महाकुंभ मेले में ड्यूटी पर भेजे जाएंगे। 10 जनवरी से 28 फरवरी तक ट्रेन का ठहराव दिया गया है।