भागलपुर पहुंची सुरत पुलिस : बैंक लॉकर में सेंधमारी के तीन आरोपी गिरफ्तार
भागलपुर। गुजरात के सूरत स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की दीवार में सेंधमारी कर लॉकर से नगदी और आभूषण उड़ाने के तीन आरोपियों को गुजरात पुलिस ने मुंगेर और शाहकुंड से गिरफ्तार किया। जिन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनमें मुंगेर के हवेली खड़गपुर स्थित दरियापुर का खीरो प्रकाश, मुंगेर के ही संग्रामपुर स्थित चोरगांव का कुंदन कुमार और शाहकुंड के बेलथू का रहने वाला बादल शामिल है। सूरत पुलिस को खीरो और कुंदन को ले जाने के लिए 96 घंटे का ट्रांजिट रिमांड मिला है। एक अभियुक्त का आधार नहीं मिल सका था।
अभियुक्तों को सीसीटीवी फुटेज से पहचाना गया और मोबाइल टावर लोकेशन और सीडीआर की मदद से उनतक गुजरात पुलिस पहुंची। सूरत से आए पुलिस पदाधिकारियों यह भी बताया कि वर्ष 2022 में वहां हुई बैंक डकैती मामले में भी छह अभियुक्त बिहार के ही थे।
अभियुक्तों से हुई बरामदगी, एसटीएफ की मिली मदद
गुजरात के सूरत से पहुंची पुलिस की टीम में शामिल पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से आभूषण बरामद किया गया है। रूरल गुजरात के क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर एएस चौहान के नेतृत्व में टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आई थी। पदाधिकारी ने बताया कि मुंगेर में अभियुक्तों की गिरफ्तारी में एसटीएफ का सहयोग मिला। गौरतलब है कि चोरों के एक समूह ने सूरत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) शाखा की दीवार में एक बड़ा छेद कर छह लॉकर तोड़ दिए और लाखों रुपये की नकदी, आभूषण और अन्य मूल्यवान सामान चुरा लिए थे। बैंक के अंदर सोफे पर सेब के टुकड़े, खीरे के टुकड़े, एक खाली प्लास्टिक का डिब्बा और एक गिलास पड़ा मिला था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.