Entertainment

अमिताभ बच्चन को मिला शो का पहला करोड़पति, 21 साल के इस शख्स ने रचा इतिहास; जानें क्या था 7 करोड़ का सवाल?

Google news

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) अपने पहले करोड़पति को लेकर सुर्खियों में है। हाल में बिग बी के शो को उसका पहला करोड़पति मिल चुका है, जिसने शो का इतिहास बदल दिया। हाल के एपिसोड में शो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC 15) के सामने हॉट सीट पर पंजाब के रहने वाले जसकरण सिंह (Jaskaran Singh) बैठे, जिन्होंने एक के बाद एक कई पड़ाव पार करते हुए आखिर में 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए।

जसकरण सिंह (Kaun Banega Crorepati 15 Winner) के जीत की एक झलक का प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो 1 करोड़ के सवाल को आसानी से पार कर लेते हैं और 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच जाते हैं। हालांकि, इसके बाद सातवें सवाल पर जसकरण सिंह थोड़ा सोज-समझ कर जवाब देते हैं।

Big B को 20 दिनों में मिला पहला करोड़पति

शो के इस प्रोमो के सामने आने के बाद दर्शकों को भी शो के टेलीकास्ट होने का बसेब्री से इंतजार है। ये शो 4 और 5 को टेलीकास्ट किया जाएगा। प्रोमो में 1 करोड़ जीतने के बाद जसकरण को काफी खुश होता हुआ देखा जा सकता है। साथ ही अमिताभ बच्चन भी अपनी सीट से उठकर उनको बधाई देते हैं, जिसके बाद बिग बी उनसे 7 करोड़ का सवाल पूछते हैं, जिसपर सभी की सांसे अटक जाती है। कमाल की बात ये है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को महज 20 दिनों में अपने क्विज शो का पहला करोड़पति मिला है।

https://www.instagram.com/viralbhayani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3fc26ac8-ae4a-4f1c-9569-a9c6df699cb2&ig_mid=F3F964A9-F0CC-4A21-943A-67AB4AF5F2B3

UPSC की तैयार कर रहे हैं KBC 15 के वीनर

बता दें कि पंजाब के एक छोटे से गांव खालरा के रहने वाले जसकरण सिंह (Jaskaran Singh) देश की सबसे प्रतिष्ठित परिक्षा UPSC की Civil Service Examination में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं। वो पहली बार इस परीक्षा में बैठने वाले हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जसकरण सिंह की तैयारी KBC 15 के दौरान काफी काम आई और आने वाले समय ये तैयारी उनके काफी काम आ सकती है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण