Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘तेजस्वी यादव में निर्णय लेने की क्षमता नहीं’ : गया में बोले, जीतन राम मांझी

ByLuv Kush

दिसम्बर 30, 2024
IMG 8667

शहर के आजाद पार्क में बरनवाल समाज द्वारा आयोजित बरनवाल अधिकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान बरनवाल समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा. कहा, कि तेजस्वी में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है.

“तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है, हम तो यह कहते हैं कि खुद तेजस्वी यादव में किसी तरह के निर्णय लेने की क्षमता नहीं है. वे किसी आंदोलन की उपज नहीं है. राजनीति उन्हें विरासत में मिली है. इसलिए जो वे कह रहे हैं उसमें कोई भी दम नहीं है.”– जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री.

बीपीएससी अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैंःबीपीएससी 70वीं प्री परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र में पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था. इसके बाद इस सेंटर की परीक्षा को रद्द करते हुए चार जनवरी को फिर से परीक्षा लेने की घोषणा की. जबकि अभ्यर्थी सभी के लिए फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने इसकी आलोचना की.

राजनीतिक मुद्दा बनाने के आरोपः जीतन राम मांझी ने कहा कि कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाह रहे हैं. कुल 912 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. 911 केद्रों पर परीक्षा पूरी तरह सफल रही, जबकि एक केंद्र पर गड़बड़ी की बात आ रही है. ऐसे में अगर परीक्षा रद्द होती है तो 911 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों पर भी असर पड़ेगा. यह कहीं से सही नहीं है. जहां तक एक केंद्र की बात है तो उसके लिए सरकार सोच रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *