मेरी बेटी हर तीसरे शख्स को…पलक के रिलेशनशिप की अफवाहों पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, अपने इस डर का भी खुलासा किया
एक्ट्रेस पलक तिवारी ने 2023 में डेब्यू किया था और उसके बाद उनके कई एक्टर्स के साथ अफेयर के किस्से सामने आए. उनमें से सबसे ज्यादा चर्चे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ रहते हैं. पलक या इब्राहिम, दोनों ने कभी इसपर बात नहीं की. ऐसे में पलक की मां श्वेता तिवारी पर इन अफवाहों का कुछ असर पड़ता है या नहीं इसपर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.
स्क्रीन्स डियर मी को हाल ही में श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू दिया है. इसमें श्वेता ने बेटी पलक के लिंक-अप की अफवाहों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि इन अफवाहों पर उनका क्या रिएक्शन होता है या वो इनको लेकर परेशान होती भी हैं या नहीं?
बेटी पलक के लिंक-अप रूमर्स पर श्वेता तिवारी
पलक तिवारी के डेटिंग की अफवाहों से मां श्वेता परेशान होती हैं? इस सवाल के जवाब में श्वेता ने कहा, ‘अफवाहें मुझे परेशान नहीं करती, इन सालों में मुझे अहसास हुआ कि लोगों की मेमोरी सिर्फ 4 घंटे की होती है. उसके बाद लोग चीजों को भूल जाते हैं तो मैं परेशान क्यों रहूं? हर अफवाह के मुताबिक, मेरी बेटी का हर तीसरे इंसान के साथ अफेयर है और मैं हर साल शादी कर रही हूं.’
श्वेता तिवारी ने आगे कहा, ‘इंटरनेट के मुताबिक, मैंने पहले से तीन शादियां कर रखी हैं. अब ये चीजें मुझपर असर नहीं डालती हैं. जब सोशल मीडिया नहीं था तो कुछ जर्नलिस्ट ने कभी किसी के बारे में अच्छा नहीं लिखा. एक्टर्स के बारे में सिर्फ निगेटिविटी लिखी जाती थी.उस दौर को डील करने के बाद अब मुझे आज की अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.’
पलक ट्रोलर्स का कैसे करती हैं सामना?
श्वेता तिवारी से जब पूछा गया कि पलक को जब ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है तो वो कैसे डील करती हैं? इसपर श्वेता कहती हैं, ‘एक्ट्रेस की बेटी होने की वजह से पलक ने हमेशा मुझे देखा है कि मैं अफवाहों से कैसे डील करती हूं. पलक जब बड़ी हो रही थी तब मेरे पर भी काफी चीजें लिखी गईं लेकिन मैंने उन्हें डील किया. अब पलक जानती है कि हर ट्रोलर्स के साथ कैसे डील करना है और वो समझदारी से इनसे बाहर आती है. कभी-कभी पलक ऐसी चीजों को अलग तरह से डील करती है जिनसे मैं भी सीख लेती हूं.’
कभी-कभी श्वेता तिवारी को भी लगता है डर
मां होने के नाते श्वेता तिवारी को भी अपनी बेटी के लिए डर लगता है. श्वेता कहती हैं, ‘कभी-कभी इन चीजों से डर भी लगता है. ये मायने नहीं रखता कि पलक कैसी दिखती है, वो बहुत इनोसेंट है वो कभी लोगों को जवाब नहीं देती. ट्रोलिंग का ये समय बहुत खराब है फिर भी वो मजबूत है, मैं हैरान हूं कि वो इतनी समझदार कब हुई. लेकिन अगर वो कभी अनकॉन्फिडेंट हुई तब क्या?’
इसपर श्वेता आगे कहती हैं, ‘वैसे तो पलक ट्रोलर्स का सामना कर लेती है लेकिन अगर कभी उसका आत्मविश्वास डगमगाया बस उसी पल से मैं डर जाती हूं. लोगों ने उसे गिराने की कोशिश की लेकिन उसने कभी वो कमेंट्स नहीं पढ़े. लेकिन आप नहीं जानते कि दिल पर क्या बात चोट दे जाए इसलिए जब वो ट्रोल होती है तो कभी-कभी मैं डर सी जाती हूं लेकिन वो मुझे समझाती है.’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.