Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘CM नीतीश ने तेजस्वी के कंधे पर रखा हाथ….’, राजभवन में दोनों की हुई मुलाकात, चढ़ा बिहार का सियासी पारा

ByKumar Aditya

जनवरी 2, 2025
20250102 163824

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के एक बयान से बिहार का राजनीतिक तापमान हाई हो गया है लेकिन इस बीच एक ऐसी भी तस्वीर आयी है, जिसे लेकर तरह-तरह की बातें की जाने लगी है। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एकबार फिर आमना-सामना हुआ है।

CM नीतीश ने तेजस्वी के कंधे पर रखा हाथ….

दोनों नेताओं की ये मुलाकात राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुई है। तस्वीर में ये स्पष्ट दिखता है कि तेजस्वी के सामने आते ही नीतीश कुमार कुछ देर के लिए ठहरे और फिर तेजस्वी का हाथ पकड़ा। इस दौरान तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिवादन कर रहे थे। तेजस्वी यादव ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा भी किया है, जिसे लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है।

मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान

वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी के एक नेता बोलते हैं कि दरवाजे बंद है, दूसरे बड़े नेता बोलते हैं कि दरवाजा खुला हुआ है। इसका मतलब यह है कि कन्फ्यूजन उधर है, इधर नहीं। हम जहां हैं…वही हैं.

नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों का भी आया बयान

इधर, लालू प्रसाद द्वारा नीतीश कुमार को दिए जाने वाले ऑफर पर जेडीयू नेताओं की भी प्रतिक्रिया आयी है। नीतीश कैबिनेट के मंत्री महेश्वर हजारी ने NDA की एकजुटता की बात कही है लेकिन साथ ही ना किसी से दोस्ती और ना किसी से दुश्मनी वाली बात भी कह डाली है। वहीं, मंत्री जमा खान ने भी कह दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सब आना चाहते हैं।

लालू प्रसाद के ऑफर पर भड़के ललन सिंह

हालांकि, केन्द्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लालू प्रसाद के ऑफर के सवाल पर बमक गये और कहा कि छोड़िए न लालू जी क्या बोलते हैं…लालू जी क्या नहीं बोलते हैं…ये लालू जी से जाकर पूछिए। हम लोग एनडीए में हैं और मजबूती से हैं।” इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव कह रह रहे हैं कि नए साल में नई सरकार बनाएंगे। इस पर ललन सिंह ने कहा कि “छोड़िए न, कौन क्या बोलता है, उस पर हम प्रतिक्रिया देते रहें?”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *