Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महिलाओं को प्रैग्नेंट करने के नाम पर चला रहे ऑनलाइन पोर्टल, गर्भवती होने पर देते थे लाखों रुपए देने का लालच, ऐसे वसूलते थे मोटी रकम

ByLuv Kush

जनवरी 6, 2025
IMG 9254

नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के गांव कहुआरा के समीप बघार में बैठकर कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे तीन ठगों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई   साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में  की गई। पुलिस बल द्वारा अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु उक्त स्थान पर छापेमारी किया गया। इस दौरान तीनों ठगों ने बताया कि वह पोर्टल पर महिलाओं को प्रैग्नेंट होने पर उन्हें लाखों रुपए देने का झांसा देते थे, जिसके रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम वसूली की जाती थी

महिलाओं को प्रेग्नेंट होने पर देते थे पैसे का लालच

मुख्यालय डीएसपी के द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि सभी साइबर अपराधी ने स्वीकार किया है कि “All india pregnent job” (Baby birth service) एवं “Play boy service” के नाम पर भोले भाले लोगों से संपर्क करते हैं। जिन महिलाओं को बच्चे नहीं होते हैं उन्हें प्रलोभन देते है कि अगर महिला प्रेगनेंट हो गई तो 5 लाख से 10 लाख तक  देने का झूठा वादा करता है और वहीं जब कोई तैयार हो जाती तो रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 500   से लेकर 20,000 तक की राशि ठग लिया जाता था।

तलाशी में मिला यह सामान

तलाशी के क्रम में इनके पास से 06 मोबाइल बरामद किया गया। बरामद मोबाइल फोन के गैलरी,व्हाट्सएप चौट, फोटो,ऑडियो, लेने देन का ट्रांजेक्शन पाया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपित के विरुद्ध आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।

मुख्यालय डीएसपी के द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान भागीरथ प्रसाद का पुत्र प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार, सुख सागर महतो का पुत्र भोला कुमार औल गिरधारी प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। तीनों युवक नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के निवासी है. छापामारी के दौरान युवक के पास से छह मोबाइल भी बरामद की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *