CM नीतीश के दौरे से पहले सिवान में बड़ा हादसा, पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने डेढ़ दर्जन लोगों को कुचला
जिसके बाद सभी घायलों का इलाज सीवान के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र की है, जहां सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन काफी एक्टिव मोड में है. उसी दौरान ये बड़ा हादसा सामने आया है.
पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने रौंदा: नीतीश कुमार के पहुंचने से ठीक पहले पथ निर्माण विभाग की गाड़ी पेट्रोलिंग कर रही थी. गाड़ी ने उसी क्रम में रॉन्ग साइड जाकर पांच बाइक सवार को रौंद दिया. जिस पर कुल सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. यह घटना सिरसिया गांव के पास हुई है. घायलों में कुल पांच लोगों का पैर टूटने की बात बताई जा रही है. उनकी पहचान गोरख बिंद, ममता देवी, रोशन बिंद, विनोद बिंद, निशा कुमारी, करण बिंद के रूप में हुई है.
रॉन्ग साइड से आकर कुचला: वहीं अन्य घायलों को मामूली चोट लगने की बात बताई जा रही है. घायल विनोद बिंद ने बताया के वह लोग सिवान शहर के मखदूम सराय मोहल्ले में रहकर फेरी का काम करते हैं. आज सभी लोग बाइक से अपने घर भोजपुर थाना क्षेत्र के बिहिया कल्याणपुर जा रहे थे. तभी रॉन्ग साइड में आकर पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने उन लोगों को कुचल दिया.
“रॉन्ग साइड में आकर पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने हम सभी को रौंद दिया. जिससे हम लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. वहीं पांच लोगों का पैर टूट गया है और 3 लोग को मामूली चोट लगी है.”-विनोद बिंद, घायल
क्या कहती है पुलिस: इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे दरौंदा थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी से एक्सिडेंट हुआ है. जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
“पथ निर्माण विभाग की गाड़ी से सड़क हादसा हुआ है. घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.”-छोटन कुमार, दरौंदा थाना प्रभारी
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.