मुख्यमंत्री नीतीश ने छपरा के लोगों को दी बड़ी सौगात, इलाज कराने नहीं जाना पड़ेगा PMCH
बिहार के छपरा जिले वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है. अब क्षेत्र के किसी भी मरीज को पीएमसीएच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार 8 जनवरी को जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा बीएससी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान छपरा पहुंचे थे.
गड़खा में योजानाओं का उद्घाटनः मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला सारण के गड़खा प्रखंड के महमदा गांव पहुंचा. वहां उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया. इसमें बच्चों के लिए जिम, फुटबॉल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने महमदा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 199, मंगल टोला स्थित पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.
पोषण वाटिका का उद्घाटनः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी में पोषण वाटिका का भी उद्घाटन किया. राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्तर माध्यमिक विद्यालय महमदा गड़खा में पुस्तकालय का उद्घाटन एवं जीविका दीदीयों के साथ संवाद भी स्थापित किया. उसके बाद मुख्यमंत्री एकमा के लिए प्रस्थान कर गए. सारण कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की. इस दौरान सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मौजूद रहे.
भवन की विशेषताएंः सारण जिलान्तर्गत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल 100 छात्रों का एम.बी.बी.एस में नामांकन एवं 500 शैय्या के अस्पताल निर्माण के फलस्वरूप सारण जिला सहित पूरे सारण प्रमण्डल के आम जनों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी. शैक्षणिक भवन (महाविद्यालय) भवन जी +3) का निर्माण आधुनिक तकनीक से क्षेत्रफल 15419.09 वर्ग मीटर पर किया गया है. यहां कुल 9 मेजर ओटी एवं 2 माइनर ओटी का प्रावधन है.
531 छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्थाःबी.एस.सी. नर्सिंग महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन जी +9 का निर्माण 9398 वर्ग मीटर में किया गया है. महाविद्यालय में छात्र छात्राओं का वार्षिक नामांकन 60 एवं 210 छात्र एवं छात्राओं हेतु छात्रावास की व्यवस्था की गई है. छात्रावास परिसर 23276 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया है जिसमें 531 छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा है. 100 इंटर्न एवं 56 जूनियर रेजिडेंट के आवास की व्यवस्था की गई है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.