सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर से दहला इलाका, लाखों का इनामी अपराधी हुआ अरेस्ट
बिहार के गया से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां गया में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए एनकाउंटर में एक अपराधी के घायल होने की सूचना है। इस अपराधी के पांव में गोली लगी है। शुक्रवार की सुबह गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी मुहल्ले में कुख्यात अपराधियों व पुलिस टीम के बीच गोलीबारी हुई।
जानकारी के अनुसार पुलिस के इनकाउंटर एक्सपर्ट ने कुख्यात पगला मांझी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल अवस्था में पगला मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही डेल्हा इलाके में छापेमारी जारी है। सिटी एसपी के निर्देश पर वहां काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को पगला मांझी के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी मुहल्ले में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सिटी एसपी की मॉनीटरिंग में ऑपरेशन शुरू हुआ। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने एक विशेष टीम का गठन किया। इसमें सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र सहित कई इनकाउंटर एक्सपर्ट पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया।
वहीं, शुक्रवार की सुबह पूर्व से चिह्नित किये गये कुख्यात पगला मांझी के ठिकाने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और उसे घर से बाहर निकलने को मजबूर किया। लेकिन, अपने आप को चारों तरफ से घिरा देख कुख्यात बदला मांझी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया। अपने ऊपर फायरिंग होता देख पुलिस टीम ने जबावी फायरिंग कि। इसी कार्रवाई में कुख्यात पगला मांझी के पैर में गोली लगी और जख्मी होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे इलाज को लेकर तुरंत मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल से पुलिस ने एक रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा जब्त किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.