शिक्षा विभाग ने जारी की पहली लिस्ट, फर्स्ट फेज में इन शिक्षकों का होगा ट्रांसफर
बिहार में ट्रांसफर की इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में विभागीय स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षकों के ट्रांसफर के पहले फेज की लिस्ट जारी कर दी गई। पहले फेज में कैंसर पीड़ित शिक्षकों का ट्रांसफर होगा।
दरअसल, प्रदेश के करीब 1 लाख 90 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर की यह प्रक्रिया चार चरणों में होगी। कैंसर पीड़ित 760 शिक्षकों के आवेदन आए हैं। कैंसर बीमारी से ग्रस्त 35 शिक्षकों का तबादला उनके आवेदन में दिए गए प्रथम विकल्प के आधार पर किया गया है। शेष आवेदन पर विचार चल रहा है। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर कुल एक लाख 90 हजार 332 शिक्षकों ने आवेदन किया है। इसमें पहली श्रेणी में आने वाले शिक्षकों की संख्या 11 हजार 809 है। वहीं, दूसरी श्रेणी में 16 हजार 356 शिक्षक हैं। तीसरी और चौथी श्रेणी में सबसे अधिक एक लाख 62 हजार 167 शिक्षक हैं।
वहीं संबंधित जिला जहां शिक्षक का पदस्थापन हुआ है, के जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थानांतरण / पदस्थापन आदेश अपने लॉगिन आई.डी. से ई-शिक्षाकोष पोर्टल से डाउनलोड कर हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर उपरांत स्थानांतरण / पदस्थापन आदेश को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर पुनः अपलोड करेंगे, जो संबंधित पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं स्थानांतरित शिक्षक को सुलभ हो सकेगा।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी पहली लिस्ट-
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.