Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

SIT सीतामढ़ी के सुकेश का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, संस्थान के प्राचार्य ने दी बधाई

ByKumar Aditya

जनवरी 11, 2025
2025 1image 17 10 292454827sitamarhi

पटना: सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सीतामढ़ी के 2020 बैच के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र सुकेश कुमार का चयन परमाणु ऊर्जा विभाग में स्टाइपेंडियरी ट्रेनिंग स्कीम कैटेगरी-1 में हुआ है। सुकेश की ट्रेनिंग हैदराबाद के न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स में होगी।

सुकेश की इस उपलब्धि पर संस्थान के प्राचार्य ने उन्हें बधाई दी और कहा कि भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में ट्रेनिंग के लिए चयन होना संस्थान के लिए गर्व की बात है। इनकी सफलता दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। ये जानकारी देते हुए एसआईटी मिडिया इंचार्ज और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी ने सुकेश को बधाई देते हुए कहा कि सुकेश का चयन 2 साल की ट्रेनिंग के लिए किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इसी क्रम में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, गया के 07 छात्र/छात्राओं का चयन Aviotron Aerospace Pvt. Ltd में हुआ है। इंजीनियरिंग एवं पोलिटेकनिक संस्थानों में हो रहे लगातार चयन प्रक्रिया इन संस्थानों के छात्रों पर की गई कठिन मेहनत व समपर्ण का परिणाम है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *