Bihar

बिहार में अब खेला नहीं, NDA का मेला होगा, तेजस्वी के उम्मीदवार खोजो यात्रा पर नीरज कुमार का तंज

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ती सरगर्मी और राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं जेडीयू ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए आरजेडी पर निशाना साधा है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में खेला नहीं, बल्कि एनडीए का मेला होगा. तेजस्वी यादव उमीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि इस बार चुनावी मुहिम में नया जोश और ऊर्जा दिखाई देगी और इसकी शुरुआत एनडीए के सभी घटक दल खरमास के बाद बगहा से करेंगे.

नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर हमला: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में शुक्रवार को एनडीए के प्रदेश प्रवक्ताओं ने प्रेस वार्ता कर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. एनडीए के सभी दलों के प्रवक्ता एक मंच पर आए और दावा किया कि 2025 में 225 सीट जीतकर नीतीश के नेतृत्व में फिर सरकार बनाई जाएगी. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी के राजकुमार आजकल बिहार में उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं. बिहार में अब खेला नहीं होगा.

15 जनवरी से एनडीए का मेला शुरू होगा: अब बिहार में 15 जनवरी से एनडीए का मेला शुरू होगा. उन्होंने कहा कि चंपारण के इस इलाके में कभी दिनदहाड़े अपहरण उद्योग चल रहा था वहां आज अमन चैन का राज्य है.वहीं बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2025 में पूर्ण बहुमत की सरकार बिहार में बनने जा रही है. तेजस्वी की यात्रा का बिहार में कोई औचित्य नहीं है. डबल इंजन की सरकार में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है.

“बिहार में एक नई राजनीति ब्रीड की शुरुआत हुई है. तेजस्वी यादव जिलों में उम्मीदवार खोज यात्रा पर निकल रहे हैं. उनको सतर्क और सचेत रहना चाहिए क्योंकि ईडी, सीबीआई सब सक्रिय हैं. पैसा देकर उम्मीदवार बनने और बनाने वाले भी पकड़े जा सकते हैं. यहीं नहीं बिहार में अब जमीन का मामला भी सब ऑनलाइन हो गया है तो इसमें हेराफेरी भी नहीं चलेगी.”-नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता

राजद शासन में इंसान नहीं थे सुरक्षित अब जंगल में बाघ भी सुरक्षित: नीरज कुमार ने राजद शासन काल को फिरौती अपहरण काल बताते हुए कहा कि एक समय था जब बिहार में इंसान सुरक्षित नहीं थे और आज हमारे शासन काल में जंगल में बाघ भी सुरक्षित हैं. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में हर साल बाघों और अन्य वन्य जीवों की संख्या में इजाफा हो रहा है क्योंकि हमारी सुशासन की सरकार इंसान के साथ साथ वन्य जीवों का भी संरक्षण कर रही है..

बगहा में सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया: दरअसल, बगहा के पठखौली स्थित वाल्मिकीनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के आवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में जदयू, भाजपा, लोजपा (रा), हम और रालोसपा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शामिल हुए. इस बैठक में इन सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading