NationalPolitics

रंग बदलने में गिरगिट से भी तेज…आदित्य ठाकरे की CM फडणवीस से मुलाकात पर शिंदे का तंज

महाराष्ट्र में बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच नजदीकियां कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी है. पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुलाकात की थी. आदित्य ठाकरे भी तीन बार फडणवीस से मिल चुके हैं. ‘सामना’ में लेख लिखकर फडणवीस की तारीफ की गई. इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए उद्धव पर तंज कसा.

शिवसेना प्रमुख व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जनता ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को सबक सिखाया है लेकिन ये गठबंधन अब मौकापरस्त हो गया है. सब नेता एमवीए के सीएम से मिल रहे हैं. विधानसभा तो झांकी है, नगर निगम बाकी है. पिक्चर अभी बाकी है. यह कहते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा.

‘कुछ लोग मुझे असंवैधानिक मुख्यमंत्री कह रहे थे’

शिंदे ने कहा कि जनता ने उन लोगों को सबक सिखाया, जिन्होंने बाला साहेब के विचारों के साथ धोखा किया. हिंदुत्व के विचारों के साथ धोखा किया, अपने स्वार्थ के लिए सब कुछ किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग शिवसेना से जुड़ रहे हैं, ये इस पर मुहर लगाती है. शिवसेना के मुखिया ने आगे कहा, कुछ लोग मुझे असंवैधानिक सरकार का असंवैधानिक मुख्यमंत्री कह रहे थे.

Devendra Fadnavis Aaditya Thackeray

अब रंग बदलने में लोग गिरगिट से भी तेज

देवेंद्र फडणवीस को फडतूस कहने वाले इतना जल्दी अपना रंग बदल लेंगे ऐसा लगा नहीं था. शिंदे ने कहा, ‘गिरगिट भी रंग बदलता है लेकिन इस तरह की नई प्रजाति अभी देखी है, जिन्हें जनता ने नकार दिया. जनता ने उन्हें धूल चटा दी. तो कहीं न कहीं जैसे तुम लड़ो हम कपड़ा संभालते हैं ऐसे ही तुम लड़ो हम बुके देकर आते हैं ऐसा हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री फडणवीस से कोई भी मिल सकता है. आम आदमी हो या किसी भी पार्टी का नेता हो उनसे मुलाकात कर सकता है. मुझे भी कई लोग मिलते थे. फडणवीस अब मुख्यमंत्री हैं. उनसे कोई भी मिल सकता है. यह अच्छी बात है कि घोर ईर्ष्या, द्वेष और फडणवीस को जेल में डालने की साजिश रचने वाले लोग इतनी जल्दी सामने आ गए.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading