ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार जैगुआर का कहर, 14 साल के स्टूडेंट को मारी टक्कर, हालत गंभीर
यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार जैगुआर कार ने एक 14 साल के छात्र को जोरदार टक्कर मारी है। इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। घायल छात्र के पिता ने थाना बिसरख पुलिस को शिकायत भी दी है। मामला स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास का है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास सर्विस रोड पर दौड़ रहे 14 वर्षीय छात्र नीरज को तेज रफ्तार जैगुआर कार (नंबर UP16CH 9861) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। छात्र को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घायल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल छात्र के पिता ने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा सुबह रनिंग के लिए निकला था, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही जैगुआर कार ने पीछे से आकर उसे टक्कर मार दी। उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है और उसको गंभीर चोट आई हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.