WeatherBihar

बिहार में मकर संक्रांति तक पड़ेगी भीषण ठंड, रोहतास में टूटा रिकॉर्ड, राजधानी की हवा भी जहरीली

बिहार में ठंड से लोग हलकान हैं. हालांकि कुछ जिलों में शनिवार को राहत मिली. धूप निकलने के कारण ठंड में कमी रही लेकिन पछुआ हवा से कनकनी बरकरार रही. मौसम विभाग की 24 घंटे की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा रोहतास में ठंड पड़ी. इधर, मौसम विभाग ने मकर संक्रांति तक कई जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.

बिहार में अलर्ट जारी: 11 से 12 जनवरी तक खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई, 12 से 13 पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल में येलो अलर्ट है. 13 से 14 जनवरी तक इनमें से कुछ जिलों में कोहरा और लेकर अलर्ट जारी है.

रोहतास सबसे ठंडा: शुक्रवार को बिहार का रोहतास सबसे ठंडा जिला रहा. न्यूनतम तापमान 04.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावे किशनगंज, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा, अरवल, सासाराम, औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इसके अलावे अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी.

पटना में प्रदूषण बढ़ा: इधर ठंड बढ़ने के साथ साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ा है. पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 310 तक पहुंच गया है. राजा बाजार एरिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 और इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 297 तक जा पहुंचा है. हवा में लगातार धूलकण की मात्रा बढ़ाने के कारण यह स्थिति बनी हुई है. अभी भी राजधानी पटना के लोग जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं.

वायु में धूलकन की मात्रा बढ़ी: बता दें कि राजधानी पटना में लगातार कई जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निर्माण स्थल को ढक करने काम करने का आदेश दिया है लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है. यही कारण है पटना में प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है. हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ते चली जा रही है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading