Bihar

सीएम नीतीश ने मधुबनी को दी 1000 करोड़ रुपए की सौगात, मिथिला हाट का किया दौरा

इसके तहत वह अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री रविवार को खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी हेलीकॉप्टर से पहुंचे. जहां वे विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण किया और 139 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर करीब 1000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

मधुबनी को 1000 करोड़ की सौगात: प्रगति यात्रा के तय कार्यक्रमों के अनुसार विदेश्वर स्थान के समीप निरीक्षण करने के बाद जिसके बाद सीएम अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट मुख्यमंत्री ने दौरा किया. इसके बाद वे मधुबनी में उच्च अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक किये. इसके साथ सीएम आंगनबाड़ी केंद्र, हर घर नल जल योजना, पक्की नली गली योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया.

दुर्गीपट्टी में योजनाओं का लिया जायजा: इसके बाद उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापट्टी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना, अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण योजना एवं मनरेगा योजना के तहत नव निर्मित पार्क योजना का निरीक्षण और उद्घाटन किया. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गीपट्टी से दुर्गीपट्टी पंचायत भवन के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन और डब्ल्यूपीयू का निरीक्षण कर सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से सुक्की के लिए रवाना हो गए.

सोमवार को समस्तीपुर का करेंगे दौरा: मधुबनी जिलेवासियों को 1000 करोड़ की 139 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. रिवर फ्रंट में लगे योजना बोर्ड का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री अब तक गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली और दरभंगा की यात्रा कर चुके हैं. मधुबनी के बाद वे सोमवार को समस्तीपुर का दौरा करेंगे.

मिथिला की संस्कृति से रूबरू हुए सीएम: इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री 11 जनवरी से मिथिला के यात्रा पर हैं. आज रविवार को वे मधुबनी में हैं. यहां ये मिथिला की संस्कृति, खान पान, इन्वेस्टमेंट, पश्चिमी और पूर्वी कोशी नहर को देखें. यहां के नए स्थानीय समस्याओं का समाधान होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑन स्पॉट उसपर निर्णय लेते हैं. अररिया में रिवर फ्रंट का लोकार्पण करेंगे. मौके पर जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा, सांसद रामप्रीत मंडल, मंत्री लेसी सिंह मौजूद है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading