बिहार में इस तारीख से शुरू होगा सियासी चूड़ा दही का भोज, JDU-BJP ने लगाए पोस्टर
इस भोज को लेकर जदयू और भाजपा नेताओं की तरफ से कई जगह पोस्टर लगाए गए हैं. हालांकि राजद की ओर से अबतक कोई पोस्ट नहीं लगाया गया है, लेकिन ये तय माना जाता है कि राबड़ी आवास पर लालू चूड़ा दही का भोज जरूर देंगे. वहीं इस चूड़ा दही भोज की शुरुआत 13 जनवरी से ही हो रही है.
बिहार में सियासी चूड़ा दही भोज के लगे पोस्टर:बिहार में मकर संक्रांति 14 जनवरी को है. हालांकि भीड़ से बचने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर 13 जनवरी को भोज दिया जाएगा. वहीं भाजपा के तरफ से चूड़ा दही भोज को लेकर पार्टी कार्यालय और कई स्थानों पर पोस्टर लगाया गया है.
बीजेपी ने लगाया पोस्टर: किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के तरफ से 14 जनवरी को बीजेपी का चूड़ा दही भोज होगा. जिसमें एनडीए के सभी घटक दल के नेताओं को बुलाया गया है. बीजेपी की ओर से पार्टी कार्यालय और विधानसभा अध्यक्ष से लेकर मंत्रियों के आवास के बाहर भी पोस्टर लगाया गया है.
मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री के घर भोज: जदयू के तरफ से रत्नेश सदा जो मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री हैं, उनके आवास पर 14 जनवरी को ही चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया है. ऐसे तो जदयू के तरफ से हमेशा वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर भोज होता था लेकिन पिछले कुछ सालों से वशिष्ठ नारायण सिंह स्वस्थ नहीं है. इसलिए पिछले साल भी मंत्री रत्नेश सदा के आवास पर ही चूड़ा दही का भोज हुआ था. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के कई नेता शामिल हुए थे.
चिराग पासवान इस तारीख को दे रहे भोज: जदयू कार्यालय सहित कई स्थानों पर मंत्री रत्नेश सदा की ओर से आयोजित भोज का पोस्टर लगाया गया है. चिराग पासवान के तरफ से भी 14 जनवरी को ही चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया है. वहीं सबकी नजर राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित होने वाले चूड़ा दही भोज पर है. हालांकि राजद के तरफ से पोस्टर कहीं नहीं लगाया गया है.
इस दिन होगा लालू के आवास पर भोज: वहीं लालू प्रसाद यादव के खास माने जाने वाले भोला यादव ने जानकारी दी है कि वो पूरे बिहार में चूड़ा दही का भोज का आयोजन करेंगे. वहीं लालू यादव इस बार भी चूड़ा दही का भोज 14 जनवरी को देंगे. इसके अलावा पशुपति पारस के तरफ से 15 जनवरी को चूड़ा दही का भोज का आयोजन किया गया है. जीतन राम मांझी के तरफ से भी चूड़ा दही का भोज आयोजन किया गया है.
राबड़ी आवास पर होने वाली भोज पर सबकी नजर: राजद के तरफ से भले ही इस बार चूड़ा दही भोज को लेकर पोस्टर कहीं नहीं लगाया गया है लेकिन तेजस्वी यादव ने जो चुनावी घोषणा की है उसके पोस्टर हर जगह दिख रहे हैं जिसमें मकर संक्रांति की बधाई दी गई है. सबकी नजर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और जदयू , चिराग पासवान के दिए गए भोज पर है लालू और नीतीश की मुलाकात होती है या नहीं और किस गठबंधन के नेता अपने गठबंधन के अलावे किन नेताओं के भोज में शामिल होते हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.