DevotionNational

बुजुर्गों के साथ जा रहे हैं महाकुंभ तो ये पांच बातें जरूर रखें ध्यान

महाकुंभ पूरी दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान है, जिसमें देश के साथ ही विदेशों से भी श्रद्धालु जुटते हैं. साधु-संतों के यहां अद्भुत रूप देखने को मिलते हैं तो वहीं श्रद्धा से नदी में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं की भक्ति देखते ही बनती है. त्रिवेणी संगम पर इस बार महाकुंभ का आयोजन हुआ है और पूरे देश के साथ ही दुनियाभर के लोगों में इसे लेकर उत्साह बना हुआ है. कुंभ के दौरान प्रशासन हर पुख्ता इंतजाम करता है, जिससे किसी तरह की कोई असुविधा न हो, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालुएं का जमावड़ा लगता है कि मेले में जाते वक्त बेहद सावधानी बरतने की जरूरत होती है और खासतौर पर बुजुर्गों का ध्यान रखना चाहिए.

कुंभ का नाम आते ही हर कोई चाहता है कि वह भी इसका हिस्सा बने और इस बार प्रयागराज में तो ये दुर्लभ महाकुंभ है. लोग अपने घर के बुजुर्गों को भी महाकुंभ में लेकर जाना चाहते हैं. अगर आप भी ऐसी कोई योजना बना रहे हैं तो पहले से ही कुछ बातों को ध्यान में रखें ताकि आपको और बुजुर्गों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

सारे जरूर डॉक्यूमेंट्स जरूर रखें बुजुर्गों के साथ

आप महाकुंभ के लिए कपड़ों की तो पैकिंग करेंगे ही, लेकिन अगर आपके साथ कोई बुजुर्ग है तो उसके पास एक छोटा सा बैग जरूर रखें. इस बैग एक डायरी ऐसी होनी चाहिए, जिसमें घर वालों के जरूरी फोन नंबर्स, एड्रेस, लिखा हो. इसी के साथ ही आधार कार्ड, पहचान पत्र जैसी जरूरी चीजें भी उनके इस छोटे बैग में जरूर रख दें. कई बार भीड़ में हम अपनों से अलग हो जाते हैं. इस स्थिति में बुजुर्गों को आपसे मिलने में परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा उन्हें कुछ फोन नंबर्स याद भी करवा दें. एक छोटा फोन दे सकते हैं अगर वह उसे चला सकें तो.

दवाइयां जरूर रखें साथ

अगर आपके साथ महाकुंभ कोई बुजुर्ग जा रहा है तो अपने साथ जरूर दवाइयां, जैसे पेन किलर, बुखार, पाचन से जुड़ी दवा, आदि साथ रखें. अगर डायबिटिक या बीपी के पेशेंट हैं तो डॉक्टर से पूछकर दवा साथ में रखें. इसके अलावा मेले में पहुंचकर हेल्प डेस्क और दवा काउंटर के बारे में पता कर लें. ये दवाएं भी आप बुजुर्गों के बैग में ही रख सकते हैं और उन्हें बता दें कि किसी तरह से दवाएं लेनी हैं.

पहले से ही देख लें रहने की व्यवस्था

महाकुंभ में करोड़ों लोग जुट रहे हैं. ऐसे में बुजुर्ग साथ हैं तो रहने की व्यवस्था पहले से ही देख लेना बेहतर होगा. इसके लिए आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और जगह बुक भी की जा सकती है. इसमें आपको महंगे से लेकर सस्ते तक के ऑप्शन आसानी से मिल जाते हैं. किन जगहों पर रहना सस्ता है ये भी पहले से ही पता करके जाएंगे तो ज्यादा सुविधा रहेगी.

ये सावधानियां बरतना भी है जरूरी

आपके साथ गए बुजुर्ग अगर कमजोर या बीमार हैं तो भीड़ में खास ख्याल रखने से लेकर स्नान करने तक उनके साथ रहें और हर काम में हेल्प करें. अधिकृत घाट पर ही स्नान करवाएं. अपने साथ में खाने की ऐसी चीजें पैक करें जो लंबे समय तक खराब न होती हो. बुजुर्गों के पास कुछ नगद पैसे रखना बिल्कुल भी न भूलें.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading