झरना कुंड में मुंडन करने से नहीं होगी अकाल मृत्यु! हर मौसम में गर्म रहता है यहां का पानी
वैसे तो सालों भर बांका के अमरपुर थाना अंतर्गत झरना कुंड में स्नान के लिए लोगों की भीड़ जुटती है लेकिन मकर संक्रांति के दिन वहां हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का जुटान होता है. जहां मंदार पर्वत की तरह ही लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं. झरना कुंड को लेकर अनोखी मान्यता है. लोगों का मानना है कि यहां डुबकी लगाने से न केवल कष्टों से छुटकारा मिलता है, बल्कि बच्चों का मुंडन कराने से उनकी अकाल मृत्यु भी नहीं होती है.
मकर संक्रांति पर झरना में डुबकी: मंगलवार को बेलहर विधायक मनोज यादव ने झरना पहाड़ मकर संक्रांति पर मेले का शुभारंभ किया. मेले में शामिल होने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे हैं. इस दौरान झरना कुंड में स्नान करने के लिए लोग पहुंचे थे. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया. ठंड के बावजूद भी लोगों में डुबकी लगाने की होड़ लगी रही.
“मान्यता है कि इस कुंड के पानी से मुंडन कराने से बच्चों की अकाल मृत्यु नहीं होती है. इसलिए मकर संक्रांति के दिन लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां आने वाले सभी लोग इस कुंड में स्नान करते हैं और वन देवी-देवता की पूजा करते हैं.”- श्रद्धालु
सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल: इस जगह की एक और खासियत है, वो ये कि यहां हिंदू धर्म के साथ मुस्लिम धर्म के लोग भी आते हैं. मंदिर की दूसरी तरफ त्रिकोण पहाड़ की चोटी है. जहां मकदूम शाह औलिया का मजार है. मुस्लिम समाज के साथ ही हिंदू धर्मावलंबी भी चादर चढ़ाने वहां पहुंचते हैं
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.