पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट को मिली मंजूरी
पटना। पटना को पूर्णिया से सीधी कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट (मार्गरेखन) को मंजूर कर दिया।
मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट को मंजूर किया गया। जल्द ही इसकी आधिकारिक सूचना बिहार सरकार को दी जाएगी। एलाइनमेंट मंजूर होने के साथ ही अब पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के बनने का रास्ता साफ हो गया। अब इस छह लेन एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद इसका टेंडर और निर्माण कार्य शुरू होगा। नियमानुसार मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य के आठ जिले से होकर गुजरने वाली इस सड़क के निर्माण में 18 हजार 242 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। इसके बन जाने से पटना से पूर्णिया के बीच की दूरी कम हो जाएगी। लोग मात्र ढाई घंटे में ही पटना से पूर्णिया का सफर तय कर सकेंगे। दिघवारा से शेरपुर के बीच बनने वाले पुल से इसकी कनेक्टिविटी बिहटा एयरपोर्ट से हो जाएगी।
100 मीटर की चौड़ाई में जमीन अधिग्रहण जल्द
एक्सप्रेस-वे के लिए 100 मीटर की चौड़ाई में जमीन अधिग्रहण होना है। राज्य सरकार की ओर से इस एक्सप्रेस-वे पर 2021 से ही काम चल रहा है। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 282 किलोमीटर है। दिघवारा से यह मात्र 250 किलोमीटर होगी। पटना रिंग रोड में प्रस्तावित दिघवारा (एनएच 19) से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस-वे सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा होते हुए पूर्णिया (एनएच 27) तक जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.